Advertisement

नोएडा: साइबर ठग गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से करते थे ठगी

नोएडा पुलिस ने साइबर ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भारतीय नागरिकों से ठगी कर रहा था. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक चेकबुक और नकदी बरामद की. ये ठग गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगते थे.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक बड़े साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय नागरिकों को फर्जी रूप से डिजिटल अरेस्ट दिखाकर करोड़ों की ठगी कर रहा था. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोहन सिंह उर्फ रॉकी, संयम जैन और अरमान के तौर पर हुई है. 

गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-45 स्थित एक होटल से की गई, जहां ये ठग ठहरे हुए थे. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, कूटरचित आधार कार्ड, बैंक की चेकबुक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नगदी बरामद हुए. 

Advertisement

साइबर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार 

गैंग के सदस्य गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगते थे. वो पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराते और फिर उनसे पैसे ऐंठते थे. इसके अलावा, ये लोग अवैध लेन-देन के लिए अन्य लोगों के बैंक खाते इस्तेमाल करते थे.

पूछाताछ में मुख्य आरोपी मोहन सिंह उर्फ रॉकी ने बताया कि वो पहले दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी चलाता था. बाद में वह राजन नाम के शख्स के संपर्क में आया और साइबर ठगी का धंधा शुरू कर दिया.

डिजिट अरेस्ट कर लोगों से करते थे ठगी

इसके अलावा उसने पुलिस को बताया कि वह कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में करोड़ों की साइबर धोखाधड़ी कर चुका है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement