Advertisement

Zomato डिलीवरी बॉय की मौत: टक्कर मारने वाली कार पर लिखा- जिला जज, रजिस्ट्रेशन नंबर इलाहाबाद का

बुलंदशहर का रहने वाला परविंदर कुमार गाजियाबाद में रहकर जोमैटो Zomato के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता था. बीती रात तेज रफ्तार कार की टक्कर में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर मारने वाली कार जिला जज की बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

हादसे में क्षतिग्रस्त डिलीवरी बॉय की बाइक. हादसे में क्षतिग्रस्त डिलीवरी बॉय की बाइक.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा (गौतमबुद्धनगर),
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. थाना सेक्टर-113 इलाके में देर रात एक रफ्तार कार ने एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी. जिसमें डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीती रात चार मूर्ति चौराहा से  पर्थला गोल चक्कर की तरफ यू-टर्न के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बुलंदशहर का रहने वाला था मृतक 

मृतक की पहचान परविंदर कुमार निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है. मृतक गाजियाबाद के विजय नगर में रहकर जोमैटो (Zomato) कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मौके से टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है. 

जिला जज की गाड़ी.

कार चालक मौके से फरार

बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया. बड़ी बात यह है कि कार किसी जिला जज की बताई जा रही है. चार पहिया वाहन पर जज का स्टिकर भी लगा हुआ है. गाड़ी का नंबर इलाहाबाद (प्रयागराज ) का है. 

Advertisement
कार के अंदर मिला कार्ड.

पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की

दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों से ये भी खबर आई है कि गाड़ी के मालिक जज ने पुलिस से कहा है कि उनकी गाड़ी चोरी हो गई थी. फिलहाल आधिकारिक रूप से पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस गाड़ी मालिक या गाड़ी के बारे में कुछ भी विस्तृत जानकारी देने से बच रही है.

गाड़ी को कब्जे में लिया

नोएडा पुलिस ऑन कैमरा कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement