
नोएडा के सेक्टर 32 के पास प्राधिकरण के सूखे पत्तों के डंपिंग यार्ड में मंगलवार को भीषण आग लग गई. चार घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे करीब 1.5 किलोमीटर के इलाके में धुआं फैल गया है. आसपास के इलाकों में सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग को बुझाने के लिए 15 फायर टेंडर और 75 कर्मियों की टीम तैनात की गई है. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग बार-बार भड़क रही है. फायर विभाग लगातार पानी का छिड़काव कर रहा है ताकि आग को फैलने से रोका जा सके.
फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि धुएं की वजह से सांस लेना मुश्किल हो रहा है और आंखों में जलन हो रही है. कई लोगों ने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लिए हैं. फायर विभाग ने लोगों को आग वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह किसी लापरवाही के कारण लगी होगी.
इलाकों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत
प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. अधिकारी आग के आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. दमकल विभाग का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.