Advertisement

फॉर्म हाउस से एक महीने में 15 लाख के बकरे चोरी, खोजने में जुटी नोएडा पुलिस

नोएडा में चोरों ने बीते बुधवार को 10 बकरे चोरी कर लिए, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. बीते एक महीने में चोर करीब 15 लाख रुपये के बकरों की चोरी कर चुके हैं. बकरा कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है. 

नोएडा में 15 लाख के बकरे चोरी (फाइल फोटो) नोएडा में 15 लाख के बकरे चोरी (फाइल फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में चोरों ने इस बार किसी घर, दुकान, मॉल या मंदिर से चोरी नहीं की बल्कि उन्होंने एक फॉर्म हाउस को निशाना बनाया है. चोरों ने एक महीने में करीब 15 लाख रुपये के बकरे चोरी किए हैं. बीते 7 अगस्त देर रात चोरों ने 10 बकरों पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं नोएडा पुलिस बकरों की तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

बकरा कारोबारी ने इस मामले में थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत दर्ज करवाई है. कारोबारी ने बताया है कि चोरी हुए एक बकरे की कीमत करीब 70 हजार रुपये है. इस लिहाज से 10 बकरों की कीमत करीब 5-7 लाख रुपये है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.  

नोएडा के फॉर्म हाउस से चोरी हुए बकरे

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले अबूजर उर्फ कमाल पेशे से बकरा कारोबारी हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते 7 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फॉर्म से रात करीब 3-4 बजे के बीच बकरों की चोरी हो गई. चोरों ने हमारे फॉर्म से 10 बकरे चुरा लिए. उन्होंने बकरों के बाड़े का ताला और गेट के कुंडों को तोड़ा और बकरों की चोरी कर रफूचक्कर हो गए.  

Advertisement

बीते महीने भी चोरी हुए थे 7 बकरे 

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चोरों ने बीते जुलाई महीने में भी सात बकरों की चोरी की थी. सभी बकरे महंगे ब्रीड के थे. हर बकरे की कीमत करीब एक लाख रुपये की थी. इस तरह अबतक चोर लगभग 14 से 15 लाख रुपये के बकरे चोरी कर चुके हैं. वहीं थाना एक्सप्रेसवे पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम भी लगाई गई है. जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement