Advertisement

नोएडा: NTPC के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, पुलिस से भी हुई झड़प

नोएडा के किसान ग्रेटर नोएडा के किसानों की मांगों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का घिराव करने जा रहे थे. किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस के आलाधिकारी भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष और नोएडा के किसान नेता सुखबीर खलीफा के घर पहुंच गए.

नोएडा में किसानों का प्रदर्शन नोएडा में किसानों का प्रदर्शन
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST

नोएडा में दादरी विधायक के घर का घिराव करने का जा रहे किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते किसानों और पुलिस में झड़प हो गई. इस दौरान किसानों ने एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाकर शांत कराया. 

दरअसल, नोएडा के किसान ग्रेटर नोएडा के किसानों की मांगों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का घिराव करने जा रहे थे. किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस के आलाधिकारी भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष और नोएडा के किसान नेता सुखबीर खलीफा के घर पहुंच गए. 

Advertisement

पुलिस ने सुखबीर खलीफा सहित दर्जनों किसानों को हाउस अरेस्ट कर दिया. सुखबीर खलीफा के हाउस अरेस्टिंग की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में किसान सेक्टर 70 खलीफा के घर के पास इकट्ठा हो गए. किसान दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर जाने अड़ गए. किसानों की बड़ी संख्या होने के कारण भारी पुलिस फोर्स को बुलानी पड़ गई. किसानों को पुलिस द्वारा रोके जाने के दौरान झड़प की स्थिति बन गई. जिसके बाद डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी ने किसानों को समझाया और प्रदर्शन को शांत करवाया.

नोएडा पुलिस के एसीपी रजनीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को समझाया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसान वापस जाने को मान गए है.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के 24 गांवों के किसानों के परिवार एनटीपीसी से एक समान मुआवजा, नौकरी और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. इसके खिलाफ वह कई बार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं. पिछले कई दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है. इसी को लेकर किसान दादरी विधायक को घेरने की योजना बना रहे थे. हालांकि पुलिस ने तमाम किसान नेताओं को पहले ही हाउस अरेस्ट कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement