Advertisement

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग, 3 गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद तीन लोगों ने फायरिंग करके दहशत फैला दी थी. वहीं, अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्किंग को लेकर फायरिंग नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्किंग को लेकर फायरिंग
अरविंद ओझा
  • नोएडा ,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

नोएडा सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि तीन लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए तीनों लोग उत्तर प्रदेश खुर्जा के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि गार्डन गैलेरिया में ही कुछ दिन पहले 3 पुलिस वालों ने भी फायरिंग की थी. पुलिस वालों ने फायरिंग सरकारी गन से की थी. जांच के बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव, फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर फूंके, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

देर रात तक खुला रहता है मॉल

गार्डन गैलेरिया मॉल देर रात तक खुला रहता है. जिसके चलते यहां पर बड़ी संख्या में लोग हर दिन पार्टी के लिए पहुंचते हैं. भीड़ के चलते अक्सर यहां की पार्किंग फुल हो जाती है. जिसकी वजह से आए दिन विवाद होता रहता और मारपीट व गोली चलने की खबरें आती रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप का आलोचक, लेफ्ट और यूक्रेन सपोर्टर, दर्जनों मामलों में वांटेड...' ट्रंप के गोल्फ कोर्ट में फायरिंग करने वाला कौन

ऑस्कर बार में तीनों ने पी थी शराब

तीनों आरोपियों ने ऑस्कर बार में बैठकर शराब पी थी. जब तीनों बाहर निकले तो पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद तीनों ने फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले के रहने वाले तीन लोग रविवार की रात को पार्टी करने आए थे. इस दौरान पार्किंग को लेकर तीनों की बहस हो गई थी. इसी बीच फायरिंग की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement