Advertisement

नोएडा: व्हाट्सएप पर apk फाइल भेजकर कंट्रोल किया मोबाइल, लगा दिया 26 लाख का चूना

नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग वॉट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़कर इंवेस्टमेंट पर हायर प्रॉफिट का लालच देकर ठगी कर रहे थे.

व्हाट्सएप पर apk फाइल भेजकर कंट्रोल किया मोबाइल, लगा दिया 26 लाख का चूना व्हाट्सएप पर apk फाइल भेजकर कंट्रोल किया मोबाइल, लगा दिया 26 लाख का चूना
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग वॉट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़कर इंवेस्टमेंट पर हायर प्रॉफिट का लालच देकर ठगी कर रहे थे. आरोपियों ने एक पीड़ित से 26 लाख 11 हजार रुपए तक ठगे थे. पुलिस ने पीड़ित के 6 लाख 34 हजार 831 रुपए फ्रीज कराकर उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

डीसीपी साइबर क्राइम नोएडा प्रीति यादव के अनुसार, ठगों ने वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए पीड़ित को जोड़कर पहले मुनाफा कमाने का झांसा दिया था.ऐसे में मुनाफा मिलने के बाद पीड़ित ने और पैसे निवेश किए. धीरे-धीरे ठगों ने 26 लाख रुपए ठग लिए. आरोपियों ने पीड़ित को एपीके फाइल भेजकर उसके फोन का एक्सेस हासिल कर लिया था और साइबर अपराध को अंजाम दिया.

नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन, साहिल, और खुशी मोहम्मद को जलवायु विहार स्टेडियम रोड से गिरफ्तार किया.पुलिस ने पीड़ित के 6 लाख 34 हजार 831 रुपए फ्रीज कराकर उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मामले में पीड़ित की शिकायत पर 13 जनवरी को केस दर्ज किया गया था. जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपियों के खिलाफ तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, और तेलंगाना जैसे राज्यों में कुल 14 शिकायतें दर्ज हैं.

Advertisement

बता दें कि इस तरह की ठगी के अलावा बीते दिनों देश में साइबर क्राइम के मामले जिस तेजी से बढ़े उतनी ही तेजी से 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी चीज भी सामने आई है. ये एक प्रकार से किसी को मेंटली कंट्रोल करने जैसा होता है और एक फोन कॉल से इसके जाल में फंस चुके लोग इसे भयानक बताते हैं और लाखों रुपये भी गंवा देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement