Advertisement

नोएडा: ट्यूशन पढ़ने गई लड़की का हुआ था अपहरण, रेप के आरोप में एक गिरफ्तार

नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नोएडा की एक 16 वर्षीय लड़की को एक साल बाद बरामद किया गया. लड़की का कथित तौर पर अपहरण किया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नोएडा की एक 16 वर्षीय लड़की को एक साल बाद बरामद किया गया. लड़की का कथित तौर पर अपहरण किया गया था. पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और जांच में रेप की पुष्टि हुई है. लड़की के पिता ने 2 जनवरी, 2024 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी ट्यूशन के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी.

Advertisement

अपहरण और रेप करने के आरोप में गिरफ्तार
चार दिन पहले पुलिस ने किशोरी का पता लगाया. सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि उसकी मेडिकल जांच की गई और जांच रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई.
एसीपी ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने सेक्टर 80 के पास से बबलू चौहान नामक एक युवक को किशोरी का अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

जनता में नाराजगी
इस घटना ने न केवल नोएडा बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लोगों में काफी गुस्सा है. यह मामला महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है और सुरक्षा के जरूरत पर जोर देता है. पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके और पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement