Advertisement

Harsh Firing Case Noida: बारात में खुशी का जश्न बना मातम, हर्ष फायरिंग में मासूम की गई जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के आगाहपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने पहले आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार किया था, अब मुख्य आरोपी हैप्पी भी पकड़ा गया है. घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद कर ली गई है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

नोएडा के आगाहपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में ढाई साल के मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने एक अन्य आरोपी दीपांशु को पहले ही जेल भेज दिया था. इस मामले में आरोपियों द्वारा अवैध हथियार से चलाई गई गोली छत से बारात देख रहे मासूम को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement

दरअसल, घटना 16 फरवरी को आगाहपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. बारात की चढ़त के समय मुख्य आरोपी हैप्पी और उसके दोस्त दीपांशु ने अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. शादी का जश्न अचानक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब फायरिंग के दौरान एक गोली छत पर खड़े ढाई साल के मासूम बच्चे को लग गई. गोली लगते ही बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- नोएडा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, ढाई साल के बच्चे को लगी गोली

पुलिस ने कैसे पकड़ा मुख्य आरोपी?

घटना के तुरंत बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को सूचना मिलते ही सेक्टर 49 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी हैप्पी फरार था. पुलिस ने उसकी तलाश में लगातार दबिश दी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया, शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग के कारण मासूम की जान चली गई, जो बेहद दुखद है. इस मामले में हमने पहले ही आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब मुख्य आरोपी हैप्पी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement