Advertisement

नोएडा: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, जानें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या है प्लान

कांवड़ यात्रा को लेकर गौतमबुद्ध नगर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. जिले की कई सड़कों का डायवर्जन किया गया है. वहीं, सभी सड़को पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में की गई है.

Kanwar Yatra (Representational Image) Kanwar Yatra (Representational Image)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Kanwar Yatra, Noida Police Alert: सावन का महीना शुरू हो चुका है. जल्द ही कांवड़िए कांवड़ के लिए निकलेंगे. कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले की कई सड़कों का डायवर्जन कर दिया गया है. जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने रोड मैप तैयार कर लिया है. आवागमन के लिए 04 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक रूट के डायवर्जन का प्लान बनाया गया है.

Advertisement

सेक्टर 14 में बनाया गया ट्रैफिक कंट्रोल रूम सेंटर
सुरक्षा के लिए ITMS कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. सेक्टर 14 के पास ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम सेंटर बनाया गया है. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने आदेश दिया है कि यात्रा वाले मार्ग पर बिजली के खंभों को कवर कर के रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे. साथ ही, सभी रुट्स के रिपेयरिंग का काम भी कर दिया गया है. पुलिस द्वारा सभी सेंसटिव रूट पर अधिक फोर्स लगाई गई है. 

मंदिरों के आसपास बैरिकेडिंग
जॉइंट सीपी गौतमबुद्ध नगर आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी रूट का भ्रमण कर के जो-जो दिक्कतें आ रही हैं उसकी पहचान कर ली गई है. सभी रूट पर पुलिस की डिप्लॉयमेंट कर दी गई है. जितने भी सेंसटिव रूट हैं उनपर फोर्स की डिप्लॉयमेंट की गई है. कैमरों के जरिए सभी रूट्स पर नजर रखी जाएगी. वहीं, मंदिरों के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. कांवड़ शिविर पर जो व्यवस्था होनी चाहिए उसको दुरुस्त कर लिया गया है.

Advertisement

04 जुलाई यानी आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. इस दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजें भी शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement