
प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने आज यानि बुधवार को पति सचिन मीणा के लिए अपना पहला करवा चौथ का व्रत रख है. सीमा हैदर ने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर यह जानकारी लोगों को दी. उसने बताया कि वकील एपी सिंह को वह अपना भाई मानती हैं और उनकी मां ने करवा चौथ का सामान दिल्ली से भेजा है. इसी के साथ सीमा ने वो सारा सामान भी दिखाया जो मायके से उसके लिए आया है.
बता दें, आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. देश भर की महिलाओं के साथ सीमा ने भी करवा चौथ का व्रत रखा है. दरअसल, महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. सीमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत बहुत अच्छा देश है, जो अन्य देशों के लोगों को भी अपना बनाकर काफी सम्मान देता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा ने कहा कि वो इससे पहले भी दो बार करवा चौथ का व्रत रख चुकी है. लेकिन भारत में यह उसका पहला करवा चौथ है. जब पाकिस्तान में उसने सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था तो मोबाइल के जरिए सचिन का चेहरा देखा था. लेकिन आज वो छननी से सचिन का चेहरा देखेगी. सीमा ने वीडियो में मायके से आया लाल रंग का लहंगा, करवाचौथ की थाली और सोलह श्रृंगार दिखाया. कहा कि वो करवाचौथ को अच्छे से मनाएगी. सचिन इस बार उसके साथ है. इसलिए वो बहुत ज्यादा उत्साहित भी है.
मई महीने में भारत आई थी सीमा
बता दें, करीब 6 महीने पहले मई महीने में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में आई. फिर प्रेमी सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में रहने लगी. 2020 में पब्जी गेम खेलने के दौरान सीमा की सचिन से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. फिर वो सचिन के पास अपने पहले पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई.
सीमा के भारत आने की जानकारी भारतीय एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को लगी तो पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तीन दिन बाद उनको जमानत मिल गई, जिसके बाद से ही सीमा उनके चारों बच्चे रबूपुरा में सचिन के घर पर रह रहे हैं.
सीमा हैदर ने सचिन के घर पर रहते हुए सनातनी हिंदू धर्म अपना लिया है. तभी से वह सभी हिंदू त्योहारों को विधि विधान से मनाती है. इससे पहले सीमा ने तीज का त्योहार भी धूमधाम से मनाया था.