Advertisement

नोएडा: बैंककर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 15 लाख की ली थी सुपारी

नोएडा पुलिस ने बैंक कर्मचारी की हत्या के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बैंककर्मी की हत्या के बाद से ही आरोपी फरार था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीते दिनों एक बैंक कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी. बैंककर्मी के परिजनों ने हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था. वहीं, अब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बैंककर्मी की हत्या के मुख्य आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बैंक कर्मचारी मंजीत मिश्रा की 21 फरवरी को इकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में मिश्रा के साले समेत दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था. जांच में पता चला है कि यह हत्या 15 लाख रुपये की 'सुपारी' देकर की गई थी. 

यह भी पढ़ें: बरेली: पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, हाफ एनकाउंटर के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मिश्रा ने प्रेम विवाह किया था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई भी होती रहती थी. मामले में फरार आरोपी प्रिंस उर्फ ​​बंटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि प्रिंस की तलाश बैंककर्मी की हत्या के बाद से ही की जा रही थी. इसी बीच उसकी लोकेशन नोएडा में मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. हालांकि, पुलिस को देखने के बाद वह पुलिस टीम पर ही फायरिंग करने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने भी बचाव में फायरिंग की और वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement