Advertisement

6 नाइजीरियन युवकों के प्यार में पड़ीं 700 भारतीय महिलाएं! महंगे गिफ्ट के चक्कर में गंवा डाली मोटी रकम

पुलिस ने 7 नाइजीरियन समेत 8 को गिरफ्तार किया है. इनका एक संगठित गैंग है. आरोपी भारतीय लड़कियों से फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आदि ऐप के जरिए बातचीत करते थे. फिर उनको विश्वास में लेकर पर्सनल नम्बर हासिल कर बातचीत करते. फिर ये लड़कियों व महिलाओं से उनका पता लेकर उनके पते पर फर्जी रूप में गोल्ड ज्वैलरी/महंगी घडी/फोन आदि सामान भेजने का नाटक कर महिलाओं को धोखे में रख कर उनसे कई तरह की कस्टम ड्यूटी/टैक्स आदि के रूप में पैसों की ठगी करते थे. 

नोएडा पुलिस ने 7 नाइजीरियन समेत 8 को गिरफ्तार किया नोएडा पुलिस ने 7 नाइजीरियन समेत 8 को गिरफ्तार किया
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

नोएडा पुलिस ने विदेशी नागरिकों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग में शामिल 7 विदेशी समेत 8 लोग भारतीय महिलाओं को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते थे. इन लोगों ने दो-चार नहीं बल्कि करीब 700 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. दरअसल, थाना सेक्टर-20 पुलिस को एक शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित महिला ने बताया था कि चैटिंग ऐप के जरिए बात करने वाले उसके दोस्त ने गिफ्ट के कस्टम चार्ज के नाम पर उसके साथ ठगी की है.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच के बाद 6 नाइजीरियन युवक और एक नाइजीरियन महिला व एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन, 31 हज़ार कैश बरामद किया है. इसके अलावा इसके कब्जे से 5 पासपोर्ट, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड, 1 बैंक पासबुक भी बरामद हुई है. 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि डेटिंग ऐप के जरिए यह लोग भारतीय महिलाओं से दोस्ती करते थे. ये खुद को नेवी अफसर बताकर विश्वास जीता करते थे. इसके लिए ये लोग गूगल के नेवी अफसर की फ़ोटो को निकाल कर प्रोफाइल पर लगाते थे. इनके द्वारा महिला को गिफ्ट या विदेशी कैश भेजने की बात की जाती थी. आरोपी पार्सल के फोटो भेजकर विश्वास जीतते थे. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी इसके कुछ दिन बाद महिलाओं को कॉल कर कहते कि आपके लिए महंगे गिफ्ट और विदेशी यूरो भेजे गए हैं, लेकिन उसकी कस्टम ड्यूटी जमा करनी पड़ेगी. भारतीय महिला कस्टम ऑफिसर बनकर महिलाओं से बात कर पैसे मांगा करती थी. जाल में फंसकर महिलाएं विश्वास कर महंगे गिफ्ट और यूरो के लिए नकली कस्टम ऑफिसर को बताए गए अकाउंट में पैसे भेज देती थी. 

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग महिलाओं से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट और कैश भेजने की बात करते थे. भारतीय महिला बात कर खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर कस्टम ड्यूटी की रकम मांगा करती थी. उसके द्वारा एक महिला से 50 से 60 हज़ार रुपए लिए जाते थे. फिलहाल इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके द्वारा कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, इसकी जांच की जा रही है.

आरोपी महिलाओं को ऐसे अपने जाल में फंसाते थे

- आरोपियों का एक संगठित गैंग है, यह मूल रूप से अफ्रिका के नाइजीरिया/घाना/आबिदजान देश के निवासी हैं. ये भारत में 2021 में पढाई और इलाज के वीज़ा पर आए थे. इनके वीजा की समय अवधि 2021 के 06 माह बाद ही खत्म हो चुकी थी. इसके बाद भी ये लोग अपने देश नहीं गए और भारत में रहकर अपराध करने लगे. 

Advertisement

- आरोपी भारतीय लड़कियों से फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आदि ऐप के जरिए बातचीत करते थे. फिर उनको विश्वास में लेकर पर्सनल नम्बर हासिल कर बातचीत करते. फिर ये लड़कियों व महिलाओं से उनका पता लेकर उनके पते पर फर्जी रूप में गोल्ड ज्वैलरी/महंगी घडी/फोन आदि सामान भेजने का नाटक कर महिलाओं को धोखे में रख कर उनसे कई तरह की कस्टम ड्यूटी/टैक्स आदि के रूप में पैसों की ठगी करते थे. 

- आरोपियों द्वारा फेसबुक/इंस्टाग्राम ऐप के जरिए भोले-भाले लोगों के नम्बर हासिल कर लोगों से फोन व चौटिंग ऐप के जरिए महिलाओं से दोस्ती कर, अपना फेक फोटो भेजकर उनको आकर्षित कर विश्वास में लेकर खुद को नेवी में कैप्टन बताकर महिलाओं से दोस्ती कर लेते . इसके बाद योजना के मुताबिक महिला मित्र का पता हासिल कर उनके पते पर फर्जी गिफ्ट भेजने का दिखावा करते, लेकिन भेजते नहीं थे. 

- इसके बाद इनकी दूसरी साथी महिला कस्टम अधिकारी बनकर, महिला मित्रों को फोन करके बताती कि आपके मित्र द्वारा भेजे गए पार्सल में भारी मात्रा में विदेशी करेंसी और जेवरात हैं, जिनका कस्टम टैक्स देना पड़ेगा . यदि आप कस्टम टैक्स पे करते हैं तो आपका पार्सल आपको मिल जाएगा. 

- आरोपियों द्वारा सिक्किम की महिला को कस्टम अधिकारी के रूप में पेश किया जाता था, क्योंकि वह हिन्दी बोलना जानती थी, जिससे वह महिला मित्रों से हिन्दी में बातचीत कर ठगी करती थी . 

Advertisement

- आरोपियों द्वारा महिलाओं के साथ उक्त तरीके के अपराधों को लगभग 01 वर्ष से लगातार किया जा रहा था. इनके द्वारा महिलाओं को टारगेट कर करीब 600-700 महिलाओं से मित्रता कर यह अपराध किया गया है. 

थाना सेक्टर-39 में चार टप्पेबाज गिरफ्तार

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने भी टप्पेबाजी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी मासूम लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में ठगी का शिकार बनाते थे. अबतक इन लोगों ने दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक घटनाओं को अंजाम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement