Advertisement

हाथ में शराब...धुएं के छल्ले, युवकों का लिफ्ट वाला Video वायरल

नोएडा पुलिस ने लिफ्ट में सिगरेट पीने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जिसे गिरफ्तार किया गया है उसके यहां गृह प्रवेश की पार्टी थी. वहीं से सभी लोग वापस लौट रहे थे. गिरफ्तार युवक पर शांति भंग का केस लगाया गया है.

लिफ्ट में सिगरेट, शराब पीने वाला युवक गिरफ्तार (Video grab). लिफ्ट में सिगरेट, शराब पीने वाला युवक गिरफ्तार (Video grab).
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

नोएडा पुलिस ने सोसायटी की लिफ्ट में शराब पीते हुए और सिरगेट के धुएं का छल्ला उड़ाते हुए युवकों के ग्रुप के सदस्य को गिरफ्तार किया है. युवकों का सीसीटीवी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बिसरख थाना पुलिस को भी मिला. सिगरेट पीने वाले युवक की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उसके साथियों की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

देखें वीडियो...

एस सिटी सोसायटी का है मामला

दरसअल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख क्षेत्र के एस सिटी सोसायटी का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में 7 युवकों का ग्रुप बिल्डिंग की लिफ्ट में नजर आ रहा है. कुछ के हाथ में शराब के गिलास और बोतल नजर आ रही है. वहीं, कैमरे की तरफ मुंह करके खड़ा युवक सिगरेट पी रहा है.

अंकुश नाम का युवक लिफ्ट के सीसीटीवी की तरफ सिरगेट के धुआं छोड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में उसके साथी भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच पीछे खड़ा उसका साथी आता है और सीसीटीवी को नीचे की ओर झुका देता था. 

पुलिस को मिला था वायरल वीडियो

वायरल वीडियो बिसरख थाना पुलिस को भी मिला था. पुलिस ने वीडियो की जांच की और स्टेलर जीवन सोसायटी के रहने अंकुश की पहचान की. उसे शांति भंग करने के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अंकुश के अन्य साथियों की भी पहचान की गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में अंकुश.

अंकुश के घर की थी पार्टी

मामले पर सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ युवक बिल्डिंग की लिफ्ट में शराब और सिगरेट पीते नजर आ रहे थे. साथ ही लिफ्ट के कैमरे से छेड़छाड़ की गई थी. मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार युवक अंकुश ने बताया है कि उसके यहां गृह प्रवेश की पार्टी थी. वहीं से सभी लोग वापस आए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement