Advertisement

नोएडा में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर

नोएडा में सेक्टर-137 स्थित पारस टीएरा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, सिक्योरिटी ने सोसायटी के अंदर वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है.

पारस टीएरा सोसायटी में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत पारस टीएरा सोसायटी में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार शाम लिफ्ट गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) और मेंटेनेंस टीम के आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले सोसायटी के लोगों ने एओए और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टीएरा सोसायटी में गुरुवार शाम को छह बजे टॉवर-24 की एक लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई थी. लिफ्ट का तार टूटने की वजह से यह हादसा हुआ था. इसमें 72 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. महिला करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसी थी. इस वजह से उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस को टीम को इसकी सूचना दी.  

Advertisement

सोसायटी के लोगों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह से बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उधर, सोसायटी के लोगों ने एओए और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर एओए और मेंटेनेंस टीम सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की.

सोसाइटी में वीडियो बनाने पर रोक

वहीं, पीड़ित परिवार ने इस मामले में मीडिया से दूरी बना ली. उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. साथ ही सिक्योरिटी ने सोसायटी के अंदर वीडियो बनाने पर भी रोक लगा दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement