Advertisement

सड़क किनारे 'कार को बार' बनाकर शराब पीने वाले 670 लोगों पर एक्शन, नोएडा पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ'

Noida News: ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ (Operation Street Safe) के तहत नोएडा पुलिस ने 600 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की, जो सड़क किनारे या कार में शराब पीते पकड़े गए. इस अभियान के दौरान कुल 4,630 व्यक्तियों की जांच की गई. 

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर एक्शन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर एक्शन
aajtak.in
  • नोएडा ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया है. ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ (Operation Street Safe) के तहत नोएडा पुलिस ने 600 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की, जो सड़क किनारे या कार में शराब पीते पकड़े गए. इस अभियान के दौरान कुल 4,630 व्यक्तियों की जांच की गई. 

अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक ठोस प्रयास में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक दिन का अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की. जिसमें 670 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया. 
 
पुलिस आयुक्त (सीपी) लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले के तीनों पुलिस जोन में शनिवार को 'ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ' चलाया गया. इस बाबत पुलिस प्रवक्ता ने कहा- नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीन जोन में अभियान के दौरान कुल 4,630 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसके बाद कानून तोड़ने वाले 670 व्यक्तियों के ऊपर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत कार्रवाई की गई. 

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विद्या सागर मिश्रा के नेतृत्व में नोएडा जोन की पुलिस ने सेक्टर 51 वीडीएस मार्केट, हरिदर्शन चौकी सेक्टर 12 और कई ग्रामीण इलाकों सहित 46 स्थानों पर जांच की गई. नोएडा जोन में कुल 1,807 व्यक्तियों की जांच की गई और 221 दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

सेंट्रल जोन में अभियान की निगरानी डीसीपी सुनीति ने की और पुलिस ने याकूबपुर तिराहा और एनएसईजेड शराब की दुकान के पास के इलाके जैसे 28 स्थानों का निरीक्षण किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "उन्होंने 1,860 व्यक्तियों की जांच की, जिसके परिणामस्वरूप 258 लोगों पर धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया गया." 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि डीसीपी साद मिया खान ने ग्रेटर नोएडा जोन में अभियान का नेतृत्व किया, जिसमें अंसल प्लाजा और परी चौक सहित 33 स्थानों को कवर किया गया और 963 व्यक्तियों की जांच की गई. जिनमें से 191 पर सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement