Advertisement

'विदेशों में भी स्ट्रीम किए जाते थे अश्लील कंटेंट', Noida पोर्नोंग्राफी केस में एक और खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते दिनों नोएडा में एक दंपति के घर पर छापा मारा था. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दंपति अपने घर पर पोर्न साइट्स के लिए कंटेंट तैयार करता था. ये कंटेंट विदेशों में भी स्ट्रीम किए जाते थे. जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती थी.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
भूपेन्द्र चौधरी/अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते दिनों नोएडा में एक दंपति के घर पर छापा मारा था. जांच के दौरान जानकारी सामने आई कि दंपति पोर्न साइट्स के लिए कंटेंट अपलोड करने वाले गिरोह का हिस्सा था और अपने घर पर ही अश्लील वीडियो शूट करने का स्टूडियो चला रहा था. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक और जानकारी सामने आई है. जिसके अनुसार दंपति शूट किए अश्लील वीडियो को भारत के अलावा विदेशों में भी सप्लाई करता था. जिसके एवज में मोटी रकम भी वसूलता था. 

Advertisement

15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का हुआ खुलासा

अब तक के जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है. इस रकम का 75% हिस्सा कपल खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दिया जाता था. ED ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रहीं मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं. बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से मॉडल हायरिंग, नोएडा में शूटिंग, साइप्रस तक एडल्ट वीडियो सप्लाई… दंपत्ति ने पोर्नोग्राफी रैकेट से कमाए 15.66 करोड़!

विदेशों में भी स्ट्रीम होता था अश्लील कंटेंट

अब तक जांच में पाया गया है कि कपल शूट किए अश्लील कंटेंट को विदेशों में बेचता था. ये कंटेंट XHamster पर स्ट्रीम किए जाते थे. जिसके एवज में मोटी विदेशी धनराशि प्राप्त होती थी. जांच में दंपति का नीदरलैंड में एक अघोषित बैंक खाता भी मिला है, जिसमें टेक्नियस लिमिटेड द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

Advertisement

ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि विदेशी बैंक खाते में जमा धनराशि को भारत में अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के जरिए नकद निकाला जाता था. साथ ही दंपति ने कुल कमाई का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखा और मात्र एक छोटा सा हिस्सा मॉडल्स को भुगतान किया.

सोशल मीडिया के जरिए होती थी मॉडल्स की हायरिंग

दंपति मॉडल्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हायर करता था. जब ईडी की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की, तब वहां कुछ मॉडल्स भी मौजूद थीं, जिनके बयान दर्ज किए गए हैं. आगे की जांच जारी है और एजेंसी अन्य वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement