Advertisement

नोएडा की पॉश सोसायटी में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

Noida News: आवारा जानवरों को खाना खिलाने को लेकर डॉग लवर्स और पैन ओएसिस सोसायटी के लोगों के बीच खींचतान शुरू हो गई. सोसायटी के लोग सड़कों पर उतर आए. सोसायटी में कुत्तों को खाना खिलाने वाले शख्स के घर के बाहर कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया, इस घटना का वीडियो भी सामने आया. घटना को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया.

कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला. (Representational image) कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला. (Representational image)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

नोएडा (Noida) में एक बार फिर कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. यहां नामी सोसायटी में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची घायल हो गई. इसके बाद सोसायटी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को जैसे तैसे समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 70 स्थित हाईराइज हाउसिंग सोसायटी पैन ओएसिस सोसायटी की है. यहां आवारा कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद सोसायटी के लोग डॉग लवर्स के खिलाफ शिकायत करने थाना फेस 3 पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: कानपुर: कुत्ते ने किया एयरफोर्स के विंग कमांडर पर हमला, शिकायत लेकर मालिक के पास पहुंचे तो जबड़े में भरा हाथ, फिर किया लहूलुहान

थाने पर बड़ी संख्या में जमा हुए सोसायटी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और एक्शन लिए जाने की मांग की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया. जब बच्ची के परिजनों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि बच्ची अभी ठीक है. पुलिस से बात हो गई है.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने कहा कि थाना फेस 3 में सोसाइटी में एक आवारा डॉग ने एक बच्ची जिसकी उम्र करीब छह साल है, उसे काट लिया था. इसी घटना को लेकर कुछ लोग एकत्र हुए थे. इसके संबंध में बातचीत हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement