Advertisement

महाकुंभ से लाकर नोएडा के स्विमिंग पूल में भरा संगम का जल, फिर सोसाइटी के लोगों ने लगाई डुबकी, Video

महाशिवरात्रि पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चैरी काउंटी सोसाइटी में आस्था और श्रद्धा का अनूठा नजारा देखने को मिला. सोसाइटी के लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल को स्विमिंग पूल में भर दिया. महाकुंभ नहीं जा पाने की कमी को पूरा करने के लिए लोगों ने इसे गंगा स्नान के समान माना और आस्था की डुबकी लगाई.

लोगों ने स्विमिंग पूल में लगाई डुबकी. (Screengrab) लोगों ने स्विमिंग पूल में लगाई डुबकी. (Screengrab)
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की चैरी काउंटी सोसाइटी (Cherry County Society) में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर आस्था और श्रद्धा का एक अनूठा नजारा देखने को मिला. महाकुंभ (Maha Kumbh) के अंतिम स्नान पर्व पर सोसाइटी के लोगों ने संगम से लाए गए पवित्र जल को स्विमिंग पूल में भरा, इसके बाद उसमें डुबकी लगाकर स्नान किया. 

बता दें कि आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का आखिरी स्नान है. जो लोग कुंभ नहीं जा पाए ओर संगम में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाए, उन्होंने संगम से लाए गए जल से अपने-अपने तरीके से घरों में ही स्नान किया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चैरी काउंटी सोसाइटी में लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया. यहां सोसाइटी के स्विमिंग पूल में संगम से आए जल को भर दिया, फिर आस्था की डुबकी लगाई.

Advertisement

यहां देखें Video

सोसाइटी के रहने वाले मनीष त्रिपाठी महाकुंभ में स्नान कर लौटे तो अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा से स्पर्श किया. लोगों का मानना था कि मनीष के महाकुंभ स्नान के बाद उनके संपर्क में आने से उन्हें भी पुण्य मिलेगा. कुछ लोगों ने इसे अपनी आस्था की डुबकी मान लिया और महाकुंभ जाने की कमी को इस अनूठे तरीके से पूरा किया.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की मॉनिटरिंग, जनता दरबार, फिर रुद्राभिषेक और हवन-पूजन... Mahashivratri पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी

इस श्रद्धा को देखकर मनीष इतने भावुक हुए कि उन्होंने महाकुंभ से लाए गंगाजल को सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डाला और लोगों को स्नान कराया. आज महाशिवरात्रि पर सैकड़ों लोगों ने पूल में डुबकी लगाई. उनका मानना था कि यह स्नान किसी भी तरह गंगा स्नान से कम नहीं है.

लोगों का कहना था कि वे महाकुंभ नहीं जा पाए, लेकिन इस पहल के माध्यम से उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगा ली. एक शख्स ने कहा कि महाकुंभ जाना संभव नहीं था, लेकिन इस स्विमिंग पूल में गंगाजल डालकर स्नान करना हमारे लिए गंगा में स्नान करने जैसा अनुभव था. आज महाशिवरात्रि पर यह स्नान यादगार अनुभव बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement