Advertisement

नोएडा की हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में AC से फिर लगी आग, मचा हड़कंप

नोएडा की हाई राइज सोसायटी के एक फ्लैट में एसी से फिर आग लगने की घटना सामने आई है. 11वीं मंजिल पर लगी आग से आसपास के फ्लैट्स में हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र और कर्मियों ने आग बुझा दी. 

नोएडा में AC से एक बार फिर लगी आग नोएडा में AC से एक बार फिर लगी आग
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

नोएडा में हाई ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में एक बार फिर एयर कंडीशनर (AC) की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है. 11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी इस आग में कोई घायल नहीं हुआ है. जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, उससे पहले ही सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र ने आग पर काबू पा लिया था. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात नोएडा की एक हाई ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह घटना सेक्टर 74 स्थित सुपरेटक केपटाउन सोसायटी में 11वीं मंजिल के फ्लैट में रात करीब 8.45 बजे हुई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.  

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौधरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि  फ्लैट की बालकनी में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले सोसायटी के अग्नि सुरक्षा तंत्र और कर्मियों ने आग बुझा दी. 

नोएडा सेक्टर 100 की हाईराइज सोसाइटी में AC फटा, कई फ्लैट आग की चपेट में, Video

लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में एसी में हुआ था ब्लास्ट 

इससे पहले नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में एसी फटने से आग लगी थी. इस आग ने विकराल रूप ले लिया था और दूसरे फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया था. इस घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया था और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था.  

Advertisement

नोएडा पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी 

इस गर्मी के मौसम में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट या एसी में विस्फोट के कारण लगातार आग लगने की घटनाओं के बीच, नोएडा पुलिस ने हाल ही में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम जनता के लिए एक सलाह जारी की थी. इसमें कहा गया है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आग और विद्युत ऑडिट महत्वपूर्ण हैं.  

एडवाइजरी में कहा गया है, "एयर कंडीशनर को लगातार नहीं चलाया जाना चाहिए. इसके बजाय, उन्हें नियमित अंतराल पर बंद किया जाना चाहिए और ओवरहीटिंग और उसके बाद आग लगने के जोखिम को रोकने के लिए नियमित रूप से सर्विस की जानी चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement