Advertisement

नोएडा में मिलेगा भीषण जाम! आज घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दलित प्रेरणास्थल में होने वाले कार्यक्रम के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Noida traffic advisory (File Photo) Noida traffic advisory (File Photo)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

दिल्ली से नोएडा सफर करने वालों को आज (सोमवार) सुबह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज यानी 9 अक्टूबर को नोएडा में एंट्री करते ही भीषण जाम से जूझना पड़ सकता है. इसका कारण कांशीराम दिवस पर होने वाला कार्यक्रम है क्योंकि ये कार्यक्रम दलित प्रेरणास्थल में होने वाला है, जो नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से बिल्कुल सटा हुआ है. दलित प्रेरणास्थल में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Advertisement

नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी

1- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सैक्टर 37 से अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक से आगे जा सकेगा.

2- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सैक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सैक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर आगे जा सकेगा.

3- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से सैक्टर 15 गोलचक्कर की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, सैक्टर 37 होकर आगे जा सकेगा.

Advertisement

यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

इस कार्यक्रम में हज़ारों गाड़ियों के आने की संभावना है क्योंकि दलित प्रेरणास्थल नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पड़ता है. साथ ही दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी अजर चिल्ला बॉर्डर के सटा हुआ है. ऐसे में गाड़ियों की गलत पार्किंग से ट्रैफिक की समस्या और विकट न हो जाए इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के लिए भी एडवाइजरी जारी की है.

पार्किंग व्यवस्था

1- कार्यक्रम में आने वाली सभी यात्री बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बायें तरफ मार्ग के किनारे होगी.

2- कार्यक्रम में परीचौक, सैक्टर-37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्रेरणा केन्द्र के गेट नं0-1 के अन्दर होगी.

3- दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्म सिटी के अन्दर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी.

4- कालिन्दी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सैक्टर-95 गंदा नाला के पास बनी दलित प्रेरणा केंद्र की अंडरग्राउंड पार्किंग में होगी तो अगर आप आज नोएडा में एंट्री पर जाम से बचना चाहते हैं तो ट्रैफिक पुलिस की इस एडवाइजरी के मुताबिक ही अपने मुकाम पर जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement