Advertisement

नोएडा में स्कूटी पर स्टंटबाजी और अश्लील तरीके से होली... वीडियो बनाने वाली दोनों लड़कियों समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी पर स्टंटबाजी और अश्लील तरीके से होली खेलकर वीडियो बनाने वाली दोनों लड़कियों समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद उन तीनों को सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा में स्कूटी पर अश्लील तरीके से होली खेलने वाली दोनों लड़कियां गिरफ्तार नोएडा में स्कूटी पर अश्लील तरीके से होली खेलने वाली दोनों लड़कियां गिरफ्तार
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

नोएडा में जिन लड़कियों का स्कूटी पर स्टंटबाजी और अश्लील तरीके से होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ था, उसको लेकर जहां ट्रैफिक पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काट दिया था. वहीं नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने को लेकर केस दर्ज कर लिया था. नोएडा पुलिस ने अब दोनों लड़कियों और एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास से वीडियो बनाने वाली प्रीति, विनीता और पीयूष को गिरफ्तार किया है. होली के नाम पर उन तीनों ने सेक्टर 78 में अश्लील वीडियो बनाया था. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 290, 294, 336, 337 के तहत FIR दर्ज की थी. उन्हें आज ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. चूंकि ये सभी जमानती धाराएं हैं, इसलिए उन्हें आज ही जमानत मिल जाएगी. 

होली के दिन वायरल हुआ था वीडियो 

इन लड़कियों का स्कूटी पर अश्लील तरीके से होली खेलने का वीडियो होली के दिन वायरल हुआ था. इसमें दिखाई दे रहा था कि लड़का पीयूष स्कूटी चला रहा है, जबकि दोनों लड़कियां पीछे बैठकर एक-दूसरे को अश्लील तरीके से कलर लगा रही हैं. इस दौरान वो फूहड़ तरीके से एक्टिंग भी कर रही हैं. 

Advertisement

दो साल पहले की शुरुआत, अब YouTube पर 8 लाख सब्सक्राइबर... दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाली लड़की की कहानी

होली के एक दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो  

होली के एक दिन पहले जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें स्कूटी के पीछे बैठी हुई लड़की स्कूटी चला रहे लड़के को कलर लगाती है. इस दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने के बाद स्कूटी से युवती गिर पड़ी थी. इसी स्कूटी पर ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई करते हुए 47,500 का चालान किया था.

मेट्रो का भी वायरल हुआ था वीडियो 

इन लड़कियों का दिल्ली मेट्रो में भी होली खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों लड़कियों को 'अश्लीलता' के साथ होली खेलते देखा जा सकता है. एक दूसरे को रंग लगा रही हैं. रील के बैकग्राउंड में 'गोलियों की रासलीला रामलीला' फिल्म का गाना 'अंग लगा दे रे...' बज रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने डीएमआरसी पर नाराजगी जताई शुरू कर दी थी. 

'चालान भरने के नहीं हैं पैसे' 

वीडियो बनाने वाली इन लड़कियों से आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया था कि क्या ये अश्लील वीडियो हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को ऐसे वीडियो पसंद नहीं आते हैं तो वो आगे से ऐसे वीडियो नहीं बनाएंगी.

Advertisement

'हमारे पास तो चालान भरने के भी पैसे नहीं...', मेट्रो में होली और स्कूटी पर स्टंट करने वाली लड़कियों से Exclusive बातचीत

प्रीति के इंस्टा अकाउंट पर करीब 3.50 लाख फॉलोअर्स 

प्रीति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके दो अकाउंट हैं. पहले में 40 हजार और दूसरे में तीन लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं. जिनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख फॉलोअर्स हैं. प्रीति ने कहा कि वो पीयूष से आठ महीने पहले जबकि विनीता से 15 दिन पहले ही मिली थी और उसके बाद साथ में वीडियो बनाना शुरू किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement