Advertisement

Noida: पति संग कर रहा था मारपीट, गुस्साई पत्नी ने बीच बाजार बाउंसर को चप्पलों से पीटा, Video वायरल

यूपी के नोएडा में एक बाउंसर ने गाड़ी पार्क करने के विवाद में युवक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद युवक की पत्नी ने बीच बाजार चप्पल से बाउंसर को पीट दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी बाउंसर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मारपीट की घटना से बाजार में मच गया बवाल. (Video grab) मारपीट की घटना से बाजार में मच गया बवाल. (Video grab)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

UP News: नोएडा के पॉश एरिया सेक्टर 18 में गाड़ी पार्किंग करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान बाउंसर ने युवक के साथ हाथापाई कर दी. इसके बाद युवक के साथ मौजूद उसकी पत्नी ने बाउंसर को बीच बाजार में चप्पल से पीटना शुरू का दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 इलाके का है. सेक्टर 18 के सावित्री मार्केट के सेकेंड फ्लोर पर एक बिल्डर का ऑफिस है. आरोप है कि बिल्डर का एक बाउंसर आए दिन पिस्टल लिए हुए लोगों के बीच रौब झाड़ता है. बुधवार को सेक्टर 18 में स्थित सावित्री मार्केट में एक कपल पहुंचा था. यहां बाउंसर का युवक के साथ गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया.

यहां देखें Video

युवक ने आरोप लगाया कि बाउंसर ने उसका हाथ मोड़कर हाथापाई की. इस दौरान पति को पिटता देख युवक की पत्नी ने चप्पल निकाली और बाउंसर को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: Greater Noida: सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसर का तांडव, रेजिडेंट को बुरी तरह पीटा

इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल में पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी क्या बोले?

घटना के बारे में एसीपी जोन-1 नोएडा ने बताया कि सावित्री मार्केट में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में मारपीट की घटना हुई है. पीड़ित पति-पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पति-पत्नी सकुशल अपने घर वापस जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement