Advertisement

'आपके नाम का पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है...', नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख की ठगी

नोएडा में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 34 लाख रुपये की ठगी कर ली. उसे वाट्सएप पर मैसेज भेजा गया और फिर स्काइप पर वीडियो कॉल किया गया. जिसमें उससे कहा गया कि आपके नाम पर पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है.

महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख की ठगी (सांकेतिक फोटो) महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख की ठगी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

नोएडा में साइबर ठगों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने महिला से कहा कि उसके नाम का पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है और उसमें प्रतिबंधित सामान है. इतना ही नहीं साइबर ठगों ने महिला को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के फर्जी नोटिस भी भेजे थे. 

ठगों ने महिला से कहा कि उनके नाम पर मुंबई से ईरान एक पार्सल भेजा जा रहा है, जिसमें पांच पासपोर्ट, दो डेबिट कार्ड, दो लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर और 200 ग्राम नशीला पदार्थ है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे 8 अगस्त की रात करीब 10 बजे जालसाजों का फोन आया.  

Advertisement

नोएडा में रिटायर्ड मेजर जनरल हुए डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराधियों ने ठगे दो करोड़ रुपये

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने कहा कि इसको लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.  

डिजिटल अरेस्ट की नई ट्रिक... लड़की से 6 लाख ठगे, साथ ही 5 लाख का लोन भी कराकर ले उड़े

वाट्सएप पर मैसेज, स्काइप पर किया वीडियो कॉल 

नोएडा के सेक्टर-41 की रहने वाली निधि पालीवाल ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें वाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी और 34 लाख रुपये भेजने को कहा. पालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि एक आरोपी ने उन्हें स्काइप पर वीडियो कॉल भी किया, लेकिन उसने अपना वीडियो बंद किया हुआ था. इंस्पेक्टर गौतम ने बताया कि आरोपी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दो नोटिस भी भेजे, जिसमें पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement