Advertisement

UP: सवा लाख रु का इनामी बदमाश साहब सिंह STF के एनकाउंटर में ढेर, कर चुका था इतनी हत्याएं

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के नोएडा यूनिट ने कुख्यात बदमाश साहब सिंह को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साहब सिंह पर पुलिस ने सवा लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. साहब सिंह लूट, डकैती और हत्या के कई मामलों में वांछित था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी.

यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया साहब सिंह यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया साहब सिंह
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

उत्तर प्रदेश में सवा लाख रुपये का इनामी और कुख्यात बदमाश साहब सिंह स्पेशल टास्क फोर्स के एनकाउंटर में मारा गया है. नोएडा एसटीएफ ने बुलंदशहर में ऑपरेशन को अंजाम दिया.

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बुलंदशहर पुलिस की संयुक्त टीम से गुलावटी थाना क्षेत्र में नामी बदमाश साहब सिंह की मुठभेड़ हो गई है जिसमें उसे गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

कुख्यात साहब सिंह फिरोजाबाद के जसराना का रहने वाला है. पुलिस ने साहब सिंह पर गोंडा जिले में एक लाख और बुलंदशहर में 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था. ये घरों में डकैती और हत्या को अंजाम देता था और घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग का सदस्य था. यह डकैती के रजिस्टर्ड गैंग D-14 का सक्रिय सदस्य था. 

साहब सिंह के अपराधों की सूची काफी लंबी रही है. 18-8-2001 को इसने  गोंडा में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती की थी और घर के सभी 14  लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में दो बच्चों सहित कुल पांच लोगों की  मौके पर ही मौत हो गई थी.

वहीं 19-12-2006 को अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में एक घर में घुस कर दो लोगों की हत्या कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.  20-9-14 को बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में  घर में घुसकर मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर और डबल बैरल बंदूक को लूट लिया था. वहीं  20-10-2014 को डिबाई थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर लोगों को घायल कर दिया था और जेवर-हथियार लूटकर फरार हो गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement