Advertisement

अब UP मेट्रो में मना सकेंगे जन्मदिन और किटी पार्टी... UPMRC ने शुरू की पहल

उत्तर प्रदेश में अब यात्री जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकते हैं, जहां बच्चे, परिवार और यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में यात्रा करते हुए एक यादगार अनुभव का लुत्फ उठा सकते हैं.

UP Metro (File Photo) UP Metro (File Photo)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने एक विशेष पहल शुरू की है, जिसमें यात्री जन्मदिन, किटी पार्टी, प्री-वेडिंग शूट और अन्य आयोजनों के लिए मेट्रो कोच और स्टेशन परिसर बुक कर सकते हैं.

कोच बुक कर मनाएं खुशियों के पल

यात्री अब जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकते हैं, जहां बच्चे, परिवार और यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में यात्रा करते हुए एक यादगार अनुभव का लुत्फ उठा सकते हैं. यूपीएमआरसी को इस पहल के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें कई परिवार और सामाजिक समूह इन समारोहों को चुन रहे हैं.

Advertisement

मेट्रो ट्रेनों में कराएं प्री-वेडिंग शूट

आधुनिक, शहरी माहौल में अपने प्री-वेडिंग क्षणों को कैद करने के इच्छुक जोड़ों के लिए यूपीएमआरसी ने पेशेवर फोटोशूट के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनें भी खोल दी हैं. मेट्रो के आकर्षक इंटीरियर और सुंदर शहर के दृश्य यादगार तस्वीरों के लिए एक बेहतरीन पृष्ठभूमि मुहैया कराते हैं.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा,'हमारा लक्ष्य मेट्रो को महज एक परिवहन के जरिए से ज्यादा बनाना है. अपनी ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर हम यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का एक अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं.'

किफायती बुकिंग विकल्प

जन्मदिन, विवाह की सालगिरह, किटी पार्टी या प्री-वेडिंग शूट जैसे आयोजनों के लिए मेट्रो कोच या स्टेशन परिसर बुक करने में रुचि रखने वालों के लिए यूपीएमआरसी किफायती विकल्प प्रदान करता है.

Advertisement

जन्मदिन समारोह: 500 रु. (एकमुश्त शुल्क)+टोकन खरीदना अवधि के लिए
प्री-वेडिंग शूट: 10,000 रुपए (एकमुश्त शुल्क) 6-8 घंटे की शूटिंग के लिए

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement