
पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा कि वो जल्द ही बच्चों को लेने के लिए भारत आ रहा है. उसने वकीलों से भी बात कर ली है. वह लीगल तरीके से भारत आएगा और अपने बच्चों को साथ लेकर जाएगा. सीमा के लिए गुलाम ने कहा कि उसने तो अब बीवी और मां का हक खो ही दिया है. बच्चे तो मेरे हैं. अगर वो अच्छी मां होती तो गैर मर्द के साथ इस तरह नहीं जाती. सीमा को तो बच्चों की परवाह ही नहीं है.
यह सब बातें गुलाम हैदर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं. गुलाम ने इसी के साथ यह भी कहा कि सीमा एक मुजरिम है जो कि अवैध तरीके से भारत आई है. पति के होते हुए उसने दूसरे मर्द के साथ रहना शुरू कर दिया. मैं अब उससे नफरत करता हूं. मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है, सीमा को फांसी की सजा दिलवाना.
गुलाम ने कहा कि बच्चे तो मासूम हैं. उन्हें तो जो भी करने को कहा जाएगा वो वही करेंगे. मैं सीमा और सचिन की शादी को नहीं मानता. अगर उसे सचिन के पास जाना ही था तो वो कानूनी रूप से मुझसे तलाक लेती. फिर सचिन के पास जाती. उसकी गलती माफ करने लायक नहीं है. सजा तो मैं उसे दिलवा कर रहूंगा.
इमोशनल हो गया गुलाम हैदर
गुलाम ने इमोशनल होते हुए कहा कि मेरे बच्चे सचिन को पिता कह रहे हैं, ये देखकर दुख होता है. लेकिन मैं जानता हूं कि ये सब उनसे बुलवाया जा रहा है. उनका पिता मैं ही हूं और मुझसे ज्यादा परवाह कोई भी मेरे बच्चों की नहीं कर सकता. सीमा ने मेरे साथ भी लव मैरिज की थी. मैं उसी की खातिर सऊदी गया ताकि परिवार को पैसों की कमी न आए. लेकिन वो मेरे पीठ पीछे सचिन के साथ अफेयर चलाने लगी. इस बात से अंजान मैं तब भी उसे सऊदी से रुपये भेजता रहा. हुआ क्या? वो तो मेरे ही रुपयों से सचिन के पास भाग गई.
गुलाम के सवालों से शक के घेरे में सीमा
गुलाम ने इससे पहले भी सीमा को लेकर कई बातें कही थीं. उसने कहा कि सीमा जिस तरह से भारत गई है उसमें सचिन के साथ-साथ किसी और ने भी उसकी मदद की होगी. गुलाम ने सवाल किया था कि भारत जाने से पहले सीमा ने 20 लाख रुपये में घर बेचा था. 3 लाख रुपये मैंने खुद सीमा को भी भेजे थे. आखिर सीमा ने इतने रुपये कहां रखे.
सऊदी अरब से गुलाम ने यह सब बातें पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल पर कहीं. उसने कहा कि कोई इतना कैश लेकर भारत में अवैध तरीके से कैसे एंट्री कर सकता है? उसने कहा कि क्या भारत में एंट्री करना इतना आसान है? वहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि सीमा अवैध तरीके से चार बच्चों को लेकर आसानी से भारत में घुस गई? गुलाम ने कहा कि भारत सरकार को सीमा की बातों में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए. उससे कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए. क्योंकि वो झूठ बोल रही है.
भारत सरकार पर जताया भरोसा
भारत की सरकार और कानून पर भरोसा जताते हुए गुलाम ने कहा कि मैं जानता हूं मुझे न्याय मिलेगा. मैं सच्चा हूं और मेरे साथ भारत सरकार गलत नहीं होने देगी. मुझे मेरे बच्चे जरूर वापस मिलेंगे. मुझे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है.
वायरल भाभी का किया गुलाम ने समर्थन
इसी के साथ गुलाम ने वायरल भाभी मिथिलेश भाटी का भी सपोर्ट किया. उसका कहना है कि न मैं मिथिलेश को जानता हूं और न ही वो मुझे जानती हैं. वो मेरे हक में बात नहीं कर रहीं, बल्कि सच का साथ दे रही हैं. हैदर ने कहा कि मिथिलेश मेरी बहन की तरह हैं. उन्होंने सीमा और सचिन को लेकर जो भी कहा वो सच कहा. लेकिन वकील एपी सिंह जैसे लोगों को उनकी बात हजम नहीं हो रही है.
हैदर ने कहा कि एपी सिंह वकील होकर भी गलत का साथ दे रहे हैं. और दूसरी तरफ मिथिलेश हैं जो कि सच बोलने पर भी ट्रॉल हो रही हैं. उसने कहा कि मिथिलेश एक सच्ची भारतीय नारी हैं. उनकी हर बात में लॉजिक है. अगर उनके खिलाफ कोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है तो ये बहुत दुख की बात है. मैं मिथिलेश का पूरा समर्थन करता हूं. ऐसी महिलाएं ही घर और परिवार को अच्छे से संभाल सकती हैं. तभी परिवार सुखी भी रहता है.