Advertisement

नोएडा के वेदवन पार्क में 10 लाख के नोजल चोरी, लेजर शो बंद

नोएडा सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क से 160 नोजल चोरी हो गए, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये हैं. इन नोजल के चोरी होने से पार्क का लेजर लाइट शो बंद करना पड़ा, जिससे पर्यटक निराश हैं. नोएडा अथॉरिटी ने थाना सेक्टर-113 में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षाकर्मियों पर भी संदेह जताया जा रहा है.

 वेदवन पार्क से 160 नोजल चोरी. वेदवन पार्क से 160 नोजल चोरी.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित वैदिक थीम वाले वेदवन पार्क से 160 नोजल चोरी होने की घटना सामने आई है. चोरी हुए नोजल की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. इस घटना के चलते पार्क में रोजाना होने वाले लेजर शो को रोकना पड़ा है. घटना के संबंध में प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement

दरअसल, वेदवन पार्क को 2023 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटित किया था. यह पार्क ऋषि-मुनियों की वैदिक थीम पर बनाया गया है और इसकी लागत लगभग 2 करोड़ रुपये थी. चारों वेदों से जुड़ी जानकारी और अनूठी संरचनाओं के कारण यह पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. पार्क के मुख्य गेटों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद 160 नोजल चोरी हो गए.

ये भी पढ़ें- यूरीन इंफेक्शन चेक करने के लिए उतरवाए कपड़े, बनाया वीडियो, फर्जी डॉक्टर ने बुजुर्ग से वसूले 2 लाख

घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियां उजागर कर दी हैं. नोएडा अथॉरिटी ने इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी. वहीं, सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. घटना में उनकी संलिप्तता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. चोरी का पता तब चला जब पार्क में लेजर शो की तैयारी के दौरान नोजल गायब पाए गए.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना सेक्टर-113 के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में नोजल चोरी कैसे हो गई.

बता दें कि चोरी के कारण लेजर शो बंद होने से पार्क आने वाले पर्यटक निराश हैं. यह शो पार्क की सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र था. नोएडा अथॉरिटी ने पर्यटकों को भरोसा दिलाया है कि शो जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement