Advertisement

सवा सौ साल पुराना शिवलिंग तोड़ा, 4 मंदिरों की मूर्तियां खंडित होने के बाद बुलंदशहर में बवाल

यूपी के बुलंदशहर में चार मंदिरों में दर्जनभर मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद भारी बवाल हुआ है. हिंदू संगठनों ने बराल गांव में प्रदर्शन किया है जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. एसपी सिटी ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं और उनपर एनएसए एक्ट भी लगाया जा सकता है.

मंदिरों में मूर्तियां खंडित होने के बाद बवाल मंदिरों में मूर्तियां खंडित होने के बाद बवाल
अमित भारद्वाज
  • बुलंदशहर,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 4 मंदिरों में लगभग एक दर्जन मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद से गांव में भारी तनाव है. गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.

बराल गांव के मंदिरों में मूर्तियों को खंडित किए जाने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बराल गांव में यूपी पुलिस के 100 जवानों को तैनात किया गया है जबकि पीएसी की भी एक यूनिट को ड्यूटी पर लगाया गया है. 

Advertisement

आरोपियों पर लग सकता है एनएसए

मूर्तियों को खंडित किए जाने की घटना के बाद से एसपी सिटी एसएन तिवारी और एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार ने इलाके का दौरा किया. बुलंदशहर के एसपी सिटी एसएन तिवारी ने बताया कि पुलिस की 5 टीमों को इसकी जांच में लगाया गया है.

उन्होंने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो मौजूदा एफआईआर में एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) को भी जोड़ा जा सकता है.' वहीं गांव में नई मूर्तियों की स्थापना यूपी पुलिस के संरक्षण में करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि बराल बुलंदशहर का हिंदू बहुल गांव है.

चार मंदिरों की मूर्तियां हुई हैं खंडित

शिवालय में न सिर्फ करीब 130 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा गया है बल्कि हनुमान प्रतिमा को भी खंडित किया गया है. शनि मंदिर की मूर्तियां को भी आरोपियों ने निशाना बनाया है. बाहर की छोटी मूर्ति पर भी हमला किया गया है.

Advertisement

वहीं गांव में निजी स्कूल के ठीक सामने बने दुर्गा मंदिर में भी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़ा गया है. साईं भगवान की मूर्ति को भी मंदिर में हथौड़े से खंडित किया गया है.

स्थानीय देवी-देवताओं और भगवान शिव के परिसर की मूर्तियों सहित कई प्रतिमाओं को तोड़ा गया है. गांव के गोरखनाथ मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई है और कुछ मूर्तियों को खेत में फेंक दिया गया है.

स्थानीय ग्रामीणों ने क्या कहा?

बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि भगवान की मूर्तियों पर इंसानों की तरह हमला किया गया है. बर्बरतापूर्ण तरीके से तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान लोगों को इसलिए पता नहीं चला क्योंकि भ्रम की स्थिति थी.

उन्होंने कहा, 'शिवालय में निर्माण गतिविधियां पिछले कुछ समय से चल रही हैं. कई बार रात में भी निर्माण कार्य किया गया जाता है शायद यही वजह है कि लोगों को उस वक्त पता नहीं चला.'

स्थानीय ग्रामीण गौतम शिवालय से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि हम रात में सो रहे थे और पता नहीं चला. मैंने रात को लगभग 10 बजे मंदिर में प्रार्थना की थी, उस समय सब कुछ ठीक था.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पुजारी आए और उन्होंने हमें बताया. हमने एक के बाद एक मंदिरों की जांच की और पाया कि चार मंदिर हैं जिसमें मूर्तियों को तोड़कर फेंका गया है.'

घटना दुर्भाग्यपूर्ण : एडीएम

वहीं इस मामले को लेकर शहर के एडीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, ग्रामीणों ने हमलावरों के एजेंडे को विफल कर दिया. कुछ नौजवान ऐसे थे जो इस घटना पर भड़क गए थे, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि इस तरह की हरकत का मतलब किसी और के हाथों खेलना होगा. तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच की जा रही है. सभी एंगल से जांच की जा रही है.

पुलिस का एक्शन

वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी एसएन तिवारी ने कहा कि समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने सहित संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. अगर जांच के दौरान हमें लगता है कि एनएसए चार्ज जोड़ा जाना चाहिए, तो हम उसे भी जोड़ देंगे. पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement