Advertisement

अयोध्या की सुरक्षा परख रही NSG, श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची टीम, अभेद्य सुरक्षा कवच बनाने की तैयारी

बुधवार को ही एनएसजी की टीम ने अयोध्या के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा मैप चार्ट देखा. उन्हें श्री राम मंदिर समेत पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग भी दी गई. सूत्र बताते हैं कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर समेत अयोध्या की सुरक्षा के लिए ऐसा मजबूत कवच तैयार किया जा रहा है जो अभेद्य हो.

अयोध्या की सुरक्षा परख रही NSG अयोध्या की सुरक्षा परख रही NSG
बनबीर सिंह
  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी ने परखना शुरू कर दिया है. बुधवार को बेहद गोपनीय तरीके से एनएसजी की टीम ने श्री राम मंदिर समेत अयोध्या के कई संवेदनशील स्थानों का दौरा किया. गुरुवार रात को टीम राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची. 

सूत्रों की माने तो श्री राम जन्मभूमि परिसर में यह टीम मॉक ड्रिल भी कर सकती है. एनएसजी की यह टीम अयोध्या से सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद अपनी जो रिपोर्ट देगी उसी के बाद आगे सुरक्षा का प्रारूप तय होगा. 

Advertisement

गोपनीय रखी जा रही एनएसजी की गतिविधियां

अयोध्या में एनएसजी की गतिविधियों को बेहद गोपनीय रखा गया है. आजतक ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में गुरुवार की रात एनएसजी की टीम का जाते हुए वीडियो कैप्चर किया था. इसमें साफतौर पर स्पेशल फोर्स और सेना के लिए बनाई गई गाड़ियां दिख रही थीं. साथ ही वह बस भी नजर आई जिसमें एनएसजी के जवान बैठे हुए थे. 

एनएसजी की इस टीम को आईजी स्तर के एक अधिकारी लीड कर रहे थे. उन्हें सफारी गाड़ी में जाते हुए देखा गया. इस काफिले में अयोध्या पुलिस के कई अधिकारी भी थे जिनकी गाड़ियां भी भीतर जाते हुए दिखाई दीं. इस काफिले के पीछे एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम भी श्री राम जन्मभूमि परिसर में जाती हुई दिखाई दी. 

तैयार किया जा रहा अभेद्य सुरक्षा कवच

Advertisement

वहीं बुधवार को ही एनएसजी की टीम ने अयोध्या के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा मैप चार्ट देखा. उन्हें श्री राम मंदिर समेत पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग भी दी गई. सूत्र बताते हैं कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर समेत अयोध्या की सुरक्षा के लिए ऐसा मजबूत कवच तैयार किया जा रहा है जो अभेद्य हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement