Advertisement

UP: नर्स ने 2100 रुपए मांगा शगुन, नहीं देने पर बच्चे के इलाज में की लापरवाही, हुई मौत

बलरामपुर के महिला अस्पताल में नवजात की मौत पर नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल की एक नर्स पर रुपए न देने पर बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. परिजन नवजात के शव लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई है. जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

जिलाधिकारी के पास पहुंचे परिजन जिलाधिकारी के पास पहुंचे परिजन
सुजीत कुमार शर्मा
  • बलरामपुर,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि नर्स को शगुन के तौर पर 2100 रुपए मांगे थे. नहीं मिलने पर बच्चे का इलाज नहीं किया गया. इससे बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों के हंगामे के बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.     

Advertisement

दरअसल, बेलवा सुलतानजोत के रहने वाले मनोज की पत्नी संध्या की प्रसव पीड़ा के बाद जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. इसके बाद गुरुवार की सुबह नवजात की मौत हो गई.

संध्या के पति मनोज का आरोप है कि पत्नी के प्रसव के बाद अस्पताल की नर्स रेनू सिंह ने शगुन के तौर पर 21 सौ रुपए मांगे थे. उसने नर्स को पांच सौ रुपए दिए. नर्स ने वो रुपए फेंक दिए.  

अस्पताल कर्मी पर लापरवाही का आरोप

गुरुवार की सुबह नवजात की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद वह नर्स और अस्पताल कर्मियों के पास गए. मगर, अस्पताल के किसी स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया और बच्चे को इलाज करने नहीं आए. बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

Advertisement

इसकी सूचना अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को दी. मौके पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं, मृतक नवजात के परिजनों ने जिलाधिकारी महेंद्र कुमार से मुलाकात की और सारी आपबीती उन्हें बताई.

मामले में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया, "मामले की जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गई है. 24 घंटे के अंदर जांच करके रिपोर्ट देगी. अगर मामला सही पाया गया, तो सख्त कार्यवाही की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement