Advertisement

चाकू की नोक पर नर्स से छेड़छाड़ फिर की मारपीट, मुजफ्फरनगर जिला सरकारी अस्पताल की घटना

मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित जिला सरकारी अस्पताल में शुक्रवार की देर रात युवक ने नर्स के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की. नर्स के चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल में मौजूद और स्टाफ कमरे की ओर आए. यह देख आरोपी वहां से भागने लगा. मगर, स्टाफ ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ चाकू की नोक पर छेड़छाड़ और मारपीट की गई. नर्स के चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल के अन्य स्टाफ कमरे की ओर दौड़े, तो आरोपी युवक वहां से भागने लगा. मगर, आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, छेड़छाड़ की यह घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

नर्स का आरोप है कि वह शुक्रवार की रात करीब 3 बजे अपनी ड्यूटी रूम में लेटी हुई थी. अचानक रूम की कुंडी लॉक हो गई. इसके बाद उसने कुंडी खोली, तो एक अज्ञात युवक रूम के अंदर घुस गया और कुंडी लगा दी. उसने मुझे चुप करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की. फिर चाकू निकाल कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा.

आरोपी गलत काम करने की कोशिश

पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी ने गाली-गलौज भी की. थोड़ी देर बाद जब मैंने बाहर जाने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इतनी देर में अस्पताल का अन्य स्टाफ कमरे में आ गया. उन्हें  देखकर युवक भागने लगा. लेकिन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. नर्स का कहना है कि अस्पताल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, साथ ही महिला नर्स तो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.

Advertisement

मामले में सीओ सिटी ने कही ये बात

सीओ सिटी रामाशीष यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात एक महिलाकर्मी के साथ मारपीट और छेड़खानी का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी गिरफ्तार किया गया है.  घटना संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement