Advertisement

इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट, फिर छेड़छाड़... विरोध करने पर शोहदों ने महिला को पीटा, बचाने आए भाई व पति को भी नहीं छोड़ा

Hardoi News: पीड़िता के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदे ने बाजार में भी उससे छेड़छाड़ की थी. विरोध पर उसने साथियों के साथ मिलकर लात-घूसों और डंडों से उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं बचाने आए महिला के भाई और पति को भी जमकर पीटा. 

हरदोई: पिटाई के बाद चोट दिखाते पीड़ित हरदोई: पिटाई के बाद चोट दिखाते पीड़ित
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बाजार गई एक महिला की शोहदों ने पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पर उसके भाई और पति को भी पीटा गया. जिसके चलते पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना दो समुदायों के बीच की होने के कारण पुलिस एक्टिव हो गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. पूरा विवाद सोशल मीडिया से उठा था. 

Advertisement

आरोप है कि वर्ग विशेष की महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने अश्लील कमेंट किए थे. जिसका महिला ने विरोध किया था. उसकी हरकत की परिजनों से शिकायत भी कर दी थी. इस बात से वो खफा था. इस बीच महिला मायके से ससुराल आई थी. जब वो बहन, भाई और पति के साथ बाजार निकली तो युवक ने उसपर हमला कर दिया. 

पीड़िता के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदे ने बाजार में भी उससे छेड़छाड़ की थी. विरोध पर उसने साथियों के साथ मिलकर लात-घूसों और डंडों से उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं बचाने आए महिला के भाई और पति को भी जमकर पीटा. 

पीड़िता के मुताबिक, पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. हमले के बाद वो फिर से अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और अधिकारियों से मामले में न्याय की मांग की है. फिलहाल, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

महिला ने क्या आरोप लगाया?

माधौगंज इलाके की पीड़ित महिला का आरोप है की तीन महीने पहले उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांव के ही श्यामजी ने अश्लील और अभद्र कमेंट किए थे. जिसकी शिकायत उसने युवक के परिजनों से की थी. इसके बाद पूरे मामले में सुलह-समझौता हो गया था. लेकिन कल जब वह अपनी बहन के साथ बाजार गई थी तो रास्ते में श्यामजी ने अपने साथियों रामजी, जितेंद्र  और गोलू के साथ मिलकर उसे रोक लिया. वे छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो पक्षों में इंस्टाग्राम पर अभद्र पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता के शरीर पर चोट के निशान हैं. मेडिकल करवाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement