Advertisement

बांदा में भीषण गर्मी से बुजुर्ग की मौत, चाय बेचकर 3 बेटियों को पालते थे सुरेश

यूपी के बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक शख्स की भीषण गर्मी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स चाय बेचकर परिवार का पेट पालता था. अचानक दोपहर के समय चाय देने जाते समय हीट वेव के चलते वह जमीन पर गिर गया और उठ नहीं पाया.

हीट वेव की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हीट वेव की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बेतहाशा गर्मी से इस समय पूरा देश भट्टी की तरह तप रहा है. गर्मी का आलम यह है कि मानों सूरज आसमान से आग उगल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आगरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं मथुरा में कई स्थानों पर आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान भीषण लू चलने की आशंका है. दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं यूपी के बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक शख्स की भीषण गर्मी से मौत हो गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि शख्स चाय बेचकर परिवार का पेट पालता था. अचानक दोपहर के समय चाय देने जाते समय हीट वेव के चलते वह जमीन पर गिर गया और उठ नहीं पाया. अचेत अवस्था में बुजुर्ग को जमीन पर पड़ा देख लोगों ने पुलिस और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया वह अपने घर पर अकेला कमाने वाला था. मृतक की बेटियों और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

हीट स्ट्रोक से बुजुर्ग की मौत 

सूचना मिलते ही लेखपाल राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया. यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी में हुई. यहां रहने वाले 50 वर्षीय सुरेश कुमार नाम का चाय की छोटी सी दुकान चलाता था. गुरुवार दोपहर के समय वह अचानक वह गिर पड़ा और दो से तीन घंटे जमीन पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो वो उसे उठाकर CHC बबेरू ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में गर्मी का तांडव 

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां है. ऐसे में उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बबेरू CHC के चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थ मनोहर गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति जिनका नाम सुरेश चंद्र है, उन्हें यहां लाया गया था. चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया. लू और हीट वेव के कारण मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement