Advertisement

'कांग्रेस का पाप था पुराना वक्फ कानून...', Waqf Bill पर बोले बीजेपी नेता मोहसिन रजा

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर यूपी सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी के मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम इस बिल का स्वागत करते हैं. पुराना वक्फ कानून कांग्रेस का पाप था.

यूपी बीजेपी के नेता मोहसिन रजा यूपी बीजेपी के नेता मोहसिन रजा
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर यूपी सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी के मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम इस बिल का स्वागत करते हैं. पुराना वक्फ कानून कांग्रेस का पाप था. कांग्रेस ने पाकिस्तान बनवाने के बाद 'वक्फकिस्तान' बनवाने की तैयारी की थी, जिसे आज समय रहते मोदी सरकार ने ध्वस्त करने का काम किया है. 

Advertisement

मोहसिन रजा ने कहा कि 1995 के वक्फ एक्ट और 2013 के संशोधन में जो बदलाव लाया जा रहा है वह देशहित और जनहित में है. पुराना वक्फ कानून कांग्रेस की एक सोची समझी साजिश थी. इसके तहत उसने वक्फ बोर्ड को जो अधिकार दिए थे, उन अधिकारों के माध्यम से देशभर में संपत्तियां अर्जित की गईं. पूरे देश के अंदर तमाम वो संपत्तियां भी जो वक्फ के दायरे में नहीं आती थीं, उन्हें भी वक्फ बोर्ड ने हासिल कर लिया. महज एक दशक में ये संपत्तियां 4 लाख एकड़ से 8 लाख एकड़ हो गईं. 

ये भी पढ़ें- Waqf Act क्या है? मोदी सरकार क्या और क्यों संशोधन ला रही है? विरोध में क्या दलीलें दी जा रही हैं? सारे सवालों के जवाब

बकौल मोहसिन रजा- दुनिया में इतना सशक्त कोई और बोर्ड नहीं है और ना इतनी किसी के पास संपत्ति है. ना सऊदी अरब में ना ओमान में. लेकिन हिंदुस्तान में ये काम कांग्रेस ने किया था. इसके पीछे कांग्रेस की एक साजिश थी कि एक और विभाजन कराया जाए. कांग्रेस एक विभाजन पहले कराकर पाकिस्तान बना चुकी थी अब वक्फ के जरिए 'वक्फकिस्तान' बनाया जा रहा था. 

Advertisement

गौरतलब है कि विपक्षी कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक, कई विपक्षी दल वक्फ बिल के विरोध में हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव वक्फ बिल के विरोध का पहले ही ऐलान कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस सांसद हिबी एडेन ने वक्फ बिल के विरोध में लोकसभा में नियम 72 के तहत नोटिस दिया है.

ये 'भाजपाइयों के लाभार्थ योजना' की एक कड़ी: अखिलेश यादव

मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वक्फ बोर्ड का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है. रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है. वक्फ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद भाजपाइयों के लाभार्थ योजना की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्यों नहीं खुलकर लिख देती- भाजपाई-हित में जारी. इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक्फ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी. बीजेपी रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है. उसे अपने नाम में 'जनता' की जगह 'जमीन' लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए- भारतीय जमीन पार्टी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement