Advertisement

'सभी नेता दो मुंह वाले सांप, मैं भी हूं...', बोले ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ नेता चाहते हैं कि मैं उनकी बात अमित शाह से करा दूं. ताकी उनकी डील फाइनल हो जाए. मैं इस काम में लगा हूं ताकि जल्द ही उनको मंजिल पर पहुंचा सकूं. देश में ऐस कौन सा नेता है, जिससे मेरी मुलाकात नहीं होती.

ओमप्रकाश राजभर. (फाइल फोटो) ओमप्रकाश राजभर. (फाइल फोटो)
बृजेश यादव
  • वाराणसी,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दल के नेता हैं जो एनडीए में शामिल होना चाहते हैं. उनके नाम नहीं बताऊंगा. इस दौरान उन्होंने नेताओं को दो मुंह का सांप करार दिया. साथ ही कहा कि वो भी दो मुंह वाले सांप हैं.

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ नेता चाहते हैं, मैं उनकी बात अमित शाह से करा दूं. ताकी उनकी डील फाइनल हो जाए. मैं इस काम में लगा हूं ताकि जल्द ही उनको मंजिल पर पहुंचा सकूं. देश में ऐस कौन सा नेता है, जिससे मेरी मुलाकात नहीं होती.

हम क्यों तोड़ने जाएं जो खुद ही टूटा हुआ है

अखिलेश यादव के नेताओं को तोड़ने के सवाल पर राजभर ने कहा कि हम क्यों तोड़ने जाएं जो खुद ही टूटा हुआ है. ये जनता को ठगने वाले लोग हैं. ये लोग गठबंधन बना रहे हैं. इनके गोल में ही सारा पोल छुपा हुआ है. चुनाव आते-आते ये सभी बिखर जाएंगे.

'ठोक के बोलता हूं कि दो मुंह वाला सांप हूं'

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर राजभर ने कहा कि जिसको जैसा रोग होता है वो वैसा सोचता है. इस दौरान राजभर ने नेताओं को दो मुंह का सांप बताया.

Advertisement

राजभर ने कहा, मैं भी दो मुंह का सांप हूं. कभी इधर तो कभी उधर. अखिलेश जी हों या कोई भी अन्य पार्टी, सभी हर बार एक दूसरे के साथ गठबंधन करते हैं. ओमप्रकाश राजभर ठोक के बोलता हूं कि दो मुंह वाला सांप हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement