
सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'अब हम किसको बूथ पर खड़ा करेंगे. इसके बाद एक कार्यकर्ता कहता है कि किसको कौन सा पद दिए हैं, इसकी सूचना भी नहीं मिली है. फिर राजभर कहते हैं 20 दिन से गाड़ी लेकर ये लोग कहां घूम रहे हैं. हम डांट सुन रहे हैं. कल मुख्यमंत्री ने हमको समझाया'. इसी बीच ओमप्रकाश राजभर की नजर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स पर पड़ी और उन्होंने कहा कि रिकॉर्डिंग क्यों कर रहे हो.
इस पूरे मामले को लेकर ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत और बैठक कर रहे थे. वहीं पर सपा के किसी आदमी ने यह वीडियो बनाया और वायरल किया है. 3 तारीख को सभी बूथ अध्यक्षों, बूथ प्रभारियों की बैठक थी. इसमें उन सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी कि किस बूथ पर कौन पदाधिकारी रहेगा.
'सेक्टर में बनाए गए पदाधिकारियों की समीक्षा हो रही थी'
बताया कि साथ ही सेक्टर में जो पदाधिकारी बनाए गए, उसकी समीक्षा हो रही थी. कितने लोग गांव से गए थे, कितने लोग नहीं जा पाए, गाड़ियां पहुंचीं कि नहीं, इन सब चीजों की समीक्षा ओमप्रकाश राजभर कर रहे थे. मगर सपा के किसी आदमी ने यह वीडियो बनाया और वायरल किया है.
देखिए वीडियो...
'साफ-साफ कह रहे थे कि हमसे पूछा जा रहा है'
अरुण राजभर ने बताया कि पार्टी प्रमुख कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे कि हम आपको गाड़ी काम के लिए देते हैं. ओमप्रकाश राजभर को किसकी डांट पड़ेगी, इस सवाल के जवाब पर कहा कि डांट किसी से नहीं पढ़ रही थी. वो साफ-साफ कह रहे थे कि हमसे पूछा जा रहा है और जो गठबंधन के साथी हैं, उन सभी लोगों से पूछा जा रहा है कि आपके पदाधिकारी एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं कि नहीं.