Advertisement

'मेरे खिलाफ हो रही साजिश, अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगा', पल्लवी पटेल के आरोपों पर बोले आशीष पटेल

पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पदों पर प्रमोशन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि मंत्री आशीष पटेल ने पदोन्नति में अनियमितता की है और अपने पूर्व ओएसडी राज बहादुर पटेल को प्रताड़ित किया है, जिन्होंने इस मामले में आवाज उठाई थी.

यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के आरोपों के खिलाफ अदालत जाने की बात कही है. (PTI Photo) यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के आरोपों के खिलाफ अदालत जाने की बात कही है. (PTI Photo)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद सामने आया है, जिसमें प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और सपा की बागी विधायक डॉ. पल्लवी पटेल आमने-सामने हैं. पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पदों पर प्रमोशन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि मंत्री आशीष पटेल ने पदोन्नति में अनियमितता की है और अपने पूर्व ओएसडी राज बहादुर पटेल को प्रताड़ित किया है, जिन्होंने इस मामले में आवाज उठाई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर मारो', STF पर बरसे UP के मंत्री आशीष पटेल, अनुप्रिया ने भी घेरा

आशीष पटेल ने भी जवाब दिया है और कहा है कि पल्लवी पटेल कुछ लोगों के इशारे पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि वह मर्यादा लांघने पर मजबूर नहीं होंगे और यदि आवश्यक हुआ तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं पल्लवी पटेल ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उनके साथ राज बहादुर पटेल बैठे थे. राज बहादुर ने आरोप लगाया कि आशीष पटेल के मंत्रालय ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एचओडी के पदों पर 6600 ग्रेड पे पर भर्ती की और 9000 ग्रेड पे पर नियुक्तियां दीं. इतना ही नहीं पूरे मामले में प्रमोशन में अन्य गड़बड़ियां कीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं, जो थप्पड़ खाने...', किस पर भड़क गए योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल?

हालांकि, आशीष पटेल ने इन आरोपों का खुलकर जवाब नहीं दिया. उन्होंने दो दिन पहले यूपी एसटीएफ पर धमकी देने का आरोप लगाया था और कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके लिए एसटीएफ जिम्मेदार होगी. उन्होंने पल्लवी पटेल के साथ विधानसभा में धरने पर बैठने वाले एसटीएफ के दों अधिकारियों का जिक्र किया और कहा आखिर वे विधानसभा कैसे पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश में कई लोग शामिल हैं, लेकिन वह किसी से डरते नहीं हैं. इन सभी बातों को लेकर उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें: 'STF से हर अपराधी को डरना चाहिए', मंत्री आशीष पटेल के आरोपों पर पल्लवी का पलटवार, 'धरना मास्टर' कहने पर भड़कीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल को इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने और गठबंधन विरोधी बयानबाजी करने से मना किया. आशीष पटेल ने अपनी सफाई में कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जो भी प्रमोशन हुए हैं, नियमों के अनुसार हुए हैं. उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रमोशन टीचर एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि प्रमोशन नियमानुसार किए गए थे और सभी चीजों का ध्यान रखा गया था. बता दें कि आशीष पटेल, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति हैं. पल्लवी रिश्ते में उनकी साली लगेंगी. वह अनुप्रिया पटेल की सगी बहन हैं और अपनी मां कृष्णा पटेल के साथ अपना दल (कमेरावादी) नाम से राजनीतिक पार्टी चलाती हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement