Advertisement

बांदा: नदी में नहाने के गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत, गांव में पसरा मातम

बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तीन दोस्त नदी में नहाने गए थे. जिसमें एक की डूबने से मौत हो गई, इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक हाई स्कूल का छात्र था.

नदी में डूबने से छात्र की मौत नदी में डूबने से छात्र की मौत
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां तीन दोस्तों की नदी में नहाने गए थे, जहां एक की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक हाई स्कूल का छात्र था और तीनों ने गर्मी के चलते नदी में नहाने गए थे. 

Advertisement

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां खाईंपार मुहल्ले का रहने वाला लड़का अपने दोस्तों के साथ केन नदी में नहाने गया था. उसी दौरान यजदान (17), फरदीन (22) व जावेद (25) नदी में गहराई में चले गए और तीनों डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने दो को तो बचा लिया लेकिन यजदान की मौत हो गई.

नदी में एक छात्र की मौत  

आसपास लोगों ने उसे हाथ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए. साथियों और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि यजदान सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

परिजनों ने बताया कि मृतकों में एक हाईस्कूल का छात्र था, घर में मां शाहीना खातून व एक छोटी बहन है. पिता अब्दुल रहमान फैसल गुजरात के सूरत जिले में रहकर सिलाई का काम करते हैं. वहीं SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया कि नदी में स्नान करते समय हादसा हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement