Advertisement

एक बदमाश, दो बार एनकाउंटर, दोनों बार लगी गोली... पकड़ा गया हथकड़ी समेत पुलिस कस्टडी से भागने वाला बदमाश चांदबाबू

संभल जिले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. उसके पैर में गोली लगी थी. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि अगले ही दिन इलाज के दौरान घायल बदमाश पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. अब तीन दिन बाद पुलिस से उसकी फिर से मुठभेड़ हो गई.

संभल: मुठभेड़ वाली जगह मौजूद पुलिस फोर्स संभल: मुठभेड़ वाली जगह मौजूद पुलिस फोर्स
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

यूपी के संभल जिले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी थी. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि अगले ही दिन इलाज के दौरान घायल बदमाश पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. इस मामले में दारोगा समेत तीन पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए. हालांकि, अब उसी फरार बदमाश की पुलिस से फिर से मुठभेड़ हो गई है. उसे दोबारा से पकड़ लिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, 9 मार्च को बहजोई थाना इलाके के चोपा शोभापुर गांव में बदमाशों ने एक परिवार को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद 17 मार्च को पुलिस ने थाना इलाके के टिकटा रोड पर मुठभेड़ के दौरान डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य बदमाश चांदबाबू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 

गोली लगने से घायल घायल बदमाश चांदबाबू को संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 18 मार्च को बहजोई थाना पुलिस के दरोगा सत्येंद्र कुमार और दो सिपाही बदमाश चांदबाबू का एक्स-रे कराकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन इसी बीच चांदबाबू अस्पताल से फरार हो गया. अस्पताल से बाहर जाते समय वो सीसीटीवी में कैद हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिस बदमाश का हुआ एनकाउंटर, वह हथकड़ी समेत अस्पताल से हो गया फरार, Sambhal में दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

इसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई. जिसपर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही कई थानों की पुलिस को चांदबाबू की तलाश में लगा दिया. तीन बाद अब चांदबाबू पुलिस की गिरफ्त में आया है. उसे पकड़ने में एसओजी, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और संभल पुलिस जुटी हुई थी. उसपर 5000 का इनाम घोषित किया गया था. 

कैसे पकड़ा गया फरार चांदबाबू?

दरअसल, पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार फरार बदमाश चांदबाबू की तलाश कर रही थी. बुधवार रात को संभल सदर कोतवाली पुलिस की टीमों को गंवा रोड पर ईदगाह के पास जंगल में चांदबाबू के होने का इनपुट मिला. जिसपर सीओ अनुज चौधरी और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. 

आम के बाग में छुपे हुए बदमाश चांदबाबू ने पुलिस की घेराबंदी को देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए चांदबाबू से मुकाबला किया. इस दौरान चांदबाबू गोली लगने से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा. जिसके बाद घायल हालत में उसे गिरफ्तार करके संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

वहीं, फरार होने वाले बदमाश चांदबाबू से एक बार फिर पुलिस की टीमों की मुठभेड़ होने की जानकारी मिलती एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एडिशनल एसपी श्रीशचंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की टीमों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement