Advertisement

जासूसी के शक से लेकर पॉलिटिक्स के ऑफर तक... एक महीने में कहां से कहां पहुंचा सचिन-सीमा हैदर का मामला

पाकिस्तान से अपने प्रेमी की खातिर अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर का मामला पिछले एक महीने से लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. इस केस में शुरुआत से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ? चलिए जानते हैं विस्तार से...

सचिन और सीमा. सचिन और सीमा.
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

तारीख, 2 जुलाई 2023... जगह उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर... यूपी पुलिस को सूचना मिली कि यहां के रबूपुरा इलाके में एक पाकिस्तानी महिला अपने 4 बच्चों के साथ छुप-छुपाकर रह रही है. उसके साथ उसका हिंदुस्तानी प्रेमी जिसका नाम सचिन है, वह भी रह रहा है. महिला का नाम सीमा हैदर है. वो न तो आस-पड़ोस में किसी से बात करती है और न ही कहीं बाहर जाती है. बस दिन-भर घर में ही रहती है.

Advertisement

पुलिस ने सूचना मिलते ही 4 जुलाई को सीमा हैदर और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद 8 जुलाई को कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया. लेकिन पुलिस की जांच इस पर शुरू हो गई. जब तक इस केस की कार्रवाई खत्म नहीं हो जाती. तब तक दोनों को घर में ही रहना था. इसी शर्त पर दोनों को जमानत मिली थी.

लेकिन जैसे ही यह केस सुर्खियों में आया, सीमा-सचिन के रबूपुरा वाले घर पर मीडिया वालों का जमावड़ा लग गया. सभी उसका इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचने लगे. यहां तक कि पाकिस्तानी महिला को देखने के लिए दूर-दूर से भी लोग आने लगे. सीमा-सचिन भी सभी लोगों से मिल रहे थे. मीडिया वालों को भी इंटरव्यू दे रहे थे.

Advertisement

सीमा ने बताया कि वह 27 साल की है. उसका हिंदुस्तानी युवक सचिन जो कि 23 साल का है, उसके साथ ऑनलाइन PUBG गेम के दौरान वह साल 2020 में मिली थी. पाकिस्तान में वह अपने बच्चों के साथ रहती थी. उसका पति गुलाम हैदर उसे परेशान करता था. फिर जब सचिन उसकी जिंदगी में आया तो दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया.

उसने सचिन को पूरी बात बताई कि वह शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में नौकरी करता है. वह उससे 2019 के बाद से कभी मिला ही नहीं और उनके बीच तलाक हो चुका है. सचिन को सीमा के बारे में सब कुछ पता था. लेकिन वह भी उससे प्यार करने लगा था. इसलिए दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. तय हुआ कि दोनों नेपाल में मिलेंगे. फिर वो दिन भी आ गया. सचिन 10 मार्च को नेपाल के काठमांडू शहर पहुंचा.

उसने यहां न्यू विनायक होटल में रूम बुक करवाया. होटल वालों को कहा कि उसकी पत्नी अगले दिन यानि 11 मार्च को भारत से आएगी. होटल वालों ने भी उसे प्रतिदिन 500 रुपये के हिसाब से कमरा रेंट पर दे दिया. वहीं, पाकिस्तान से सीमा भी 11 मार्च को नेपाल पहुंच गई. यहां दोनों पूरे 7 दिन तक साथ रहे. दोनों ने साथ में समय बिताया. एक दूसरे को अच्छे से समझा.

Advertisement

सीमा ने बताया कि जब हम पहली बार नेपाल में मिले तो एक-दूसरे को देखकर बहुत ज्यादा खुश हुए. हमें यकीन ही नहीं हो रहा था कि हम असल में एक दूसरे के सामने हैं. हमें इतनी खुशी हुई कि एक दूसरे अलग होने का मन ही नहीं कर रहा था. मन कर रहा था कि बस हमेशा के लिए यहीं ठहर जाएं. लेकिन तब हम सिर्फ मिलने के लिए आए थे. हमने 7 दिन साथ में बिताए. 17 मार्च को हम दोनों को अपने-अपने देश लौटना था. इस दौरान हमने काठमांडू के एक मंदिर में शादी भी कर ली.

10-10 घंटे के वीडियो बनाए, खूब रोए

वापस लौटने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी हमें उतना ही बुरा लग रहा था. उस समय हमें नहीं पता था कि हम दोबारा मिल भी पाएंगे या नहीं. 15 और 16 मार्च को तो हम दोनों पूरा दिन बस रोते ही रहे. हम एक दूसरे से दूर नहीं जाना चाहते थे. लेकिन मजबूरी थी. इसलिए एक दूसरे को समझाया. हमने दो दिन कैमरा कमरे में ही रिकॉर्डिंग पर लगा दिया. 10-10 घंटे के वीडियो बनाए. वो इसलिए कि अगर हम दोबारा नहीं भी मिल सके तो इन्हीं वीडियो को देखकर एक दूसरे को याद कर लेंगे.

Advertisement

सीमा ने बताया, ''जब वतन वापसी हुई तो वहां मैं रोज इन वीडियो को देखती और सचिन को याद करती रहती.'' सीमा चाहती थी कि वह सचिन के साथ भारत में ही रहे. सचिन भी चाहता था कि वह सीमा के साथ ही पूरी जिंदगी बिताए. फिर सीमा ने एक ट्रैवल एजेंट से मदद ली. उसी ने उसे बताया कि वो कैसे भारत जा सकती है. सीमा ने फिर तय किया कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अब सचिन के पास जरूर जाएगी.

लेकिन यहां एक परेशानी थी. सीमा अपने बच्चों को अकेला पाकिस्तान में नहीं छोड़ना चाहती थी. सचिन भी उन्हें अपनाने के लिए तैयार था. इसलिए वह बच्चों के साथ ही पाकिस्तान से भारत आना चाहती थी. दिक्कत थी तो बस रुपयों की. सीमा के पास उस समय सिर्फ 8 लाख रुपये ही थे, जो कि उसे अपना घर बेचकर मिले थे. जिसमें से तीन लाख रुपये नेपाल ट्रिप में खत्म हो गए. वहीं, उस समय फ्लाइट की टिकट भी 12 लाख रुपये की हो रही थी.

लाला ने किया पैसे देने से इनकार

उसने अपनी समस्या सचिन को बताई. सचिन ने अपने लाला (जहां सचिन काम करता है) से बात की और उनसे रुपये उधार मांगे. तो लाला ने यह कहकर मना कर दिया कि सचिन तू ऐसे ही किसी की बातों में मत आ. हो सकता है कि वो महिला फ्रॉड हो. सचिन ने फिर यह बात सीमा को बताई. तब सीमा ने कहा कि तुम फिक्र मत करो, अगर हमारे नसीब में मिलना लिखा होगा तो हम जरूर मिलेंगे.

Advertisement

सीमा ने बताया कि फिर बाद में फ्लाइट के टिकट सस्ते हो गए और उसने सबसे सस्ती वाली सीट बुक करवाई. ताकि वो बच्चों के साथ भारत आ सके. फिर वह शारजाह से नेपाल पहुंची. नेपाल से फिर 15 हजार रुपये की टिकट करके प्राइवेट गाड़ी से वह भारत पहुंची. सीमा अवैध तरीके से भारत पहुंची थी. सीमा ने बताया कि जैसे ही उसने भारत में एंट्री की तो वह खुशी से झूम उठी. कानों में हेडफोन लगाए और गाने सुनने लगी. वह 11 मई को नेपाल पहुंची थी. फिर 13 मई को नोएडा पहुंची.

नोएडा में उसे सचिन ने रिसीव किया सचिन. फिर सीमा और बच्चों को लेकर वह ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा इलाके में पहुंचा. यहां उसने दोस्त की मदद से एक किराए का मकान लिया. मकान का किराया ढाई हजार रुपये प्रति महीना था. मकान मालिक गिरिजेश ने बताया कि सीमा और सचिन उनके पास 13 मई के दिन आए थे. दोनों ने बताया था कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है. इसलिए मकान मालिक ने भी उन पर भरोसा करके उन्हें मकान दे दिया. सचिन वहीं पास में किराने की दुकान में काम करता था. वहीं, सीमा अपने बच्चों के साथ घर में ही रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि वह किसी से भी बात नहीं करती थी. बस अपने में ही रहती थी. इसलिए किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ.

Advertisement

कोर्ट मैरिज के लिए वकील को किया हायर

कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चलता रहा. बता दें, सचिन के घर वालों को भी इसकी जानकारी थी. उसने पहले से ही उन्हें सीमा के बारे में बता रखा था. लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आया. दरअसल, सीमा चाहती थी कि सचिन उससे लीगल तरीके से शादी करे. इसलिए दोनों ने एक वकील को हायर किया. वकील ने इसके लिए उन्हें 30 जून की तारीख दी. कोर्ट मैरिज की चाह ने ही सीमा को पकड़वाया.

जब 30 जून को दोनों कोर्ट मैरिज के लिए बुलंदशहर पहुंचे तो वकील ने उनसे डॉक्यूमेंट्स मांगे. जैसे ही वकील ने देखा कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है तो उन्होंने कहा कि वह यह शादी नहीं करवा सकते. क्योंकि यह कानून के खिलाफ है.

इसी के बाद जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सीमा और सचिन की तलाश करने लगे. जैसे ही इस बात की भनक सचिन और सीमा को लगी तो उन्होंने एक प्लान बनाया और वे ग्रेटर नोएडा से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दोनों की लोकेशन को ट्रेस किया और जल्द ही वे गिरफ्तार कर लिए गए. उनके साथ सचिन के पिता को भी गिरफ्तार किया गया. लेकिन 8 जुलाई को तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement

दो दिन तक चली UP ATS की पूछताछ

उधर सीमा-सचिन की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में छाई हुई थी. तो वहीं पुलिस भी अपना काम कर रही थी. फिर दिन आया 17 जुलाई का. सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से UP ATS की टीम ने पूछताछ की. यह पूछताछ 17 और 18 जुलाई तक चली. दरअसल, सीमा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं वो कोई जासूस तो नहीं या फिर कहीं उसका ISI के साथ कोई कनेक्शन तो नहीं. सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक ऐसा पासपोर्ट जिसमें आधार और नाम नहीं है, मिला था. उन्हें भी जांच के लिए भेजा गया.

दो दिन की पूछताछ में UP ATS को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि सीमा एक जासूस है. मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा था. एटीएस ने अपनी जांच रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को भेजी. जो कि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की कार्रवाई पर फैसला लेगी. अभी तक इस मामले में कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि सीमा एक जासूस है. लेकिन फिर भी इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है.

सीमा का पति लगातार लगा रहा भारत सरकार से गुहार

उधर, सीमा का पति गुलाम हैदर भी सऊदी अरब से वीडियो के जरिए लगातार भारत सरकार से गुहार लगा रहा है कि उसके बीवी-बच्चों को वापस उसके पास भेज दिया जाए. सीमा के पति का कहना है कि उसे बहला-फुसला कर भारत ले जाया गया है. वह अपनी बीवी-बच्चों को बहुत प्यार करता है. अगर सीमा पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती तो वह उसे सऊदी में रखने को तैयार है. लेकिन सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती. अगर उसे पाकिस्तान भेज दिया गया, तो वहां उसे मार डाला जाएगा.

सीमा ने यह भी कहा कि उसका गुलाम के साथ तलाक हो चुका है. तो वहीं, गुलाम का कहना है कि उनका तलाक नहीं हुआ है. मीडिया में गुलाम के भी इंटरव्यू सामने आए और सीमा-सचिन के भी. गुलाम बार-बार बस सीमा को वापस आने के लिए कह रहा है और सीमा उसे मना कर रही है. खैर इस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही रही है. देखना होगा कि क्या सीमा को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाता है या फिर यहीं भारत में सचिन के साथ रहने दिया जाता है.

ताजा हालातों की बात करें तो इस समय सीमा-सचिन घर से बाहर नहीं निकल सकते. क्योंकि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई पूरी होने तक घर से बाहर जाने को मना किया है. उनके घर के बाहर पुलिस प्रोटेक्शन भी दी गई है.

सीमा-सचिन के घर में पैसों की दिक्कत

इसी बीच हाल ही में सीमा के ससुर का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस केस के कारण घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं जा पा रहा है. पैसों की किल्लत हो गई है. घर में राशन भी नहीं बचा है. सचिन ही उनके घर में कमाने वाला इकलौता शख्स है. अब सचिन भी पैसा नहीं कमा पा रहा तो ऐसे में उन सभी की हालत बद से बदतर हो रही है. वीडियो वायरल हुआ तो खबर आई कि गुजरात के एक कारोबारी ने सीमा-सचिन को 50-50 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी पर नौकरी देने का प्रस्ताव दिया. इसी के साथ एक फिल्म डायरेक्टर ने भी उन्हें अपनी मूवी में काम करने का ऑफर दिया.

फिल्म, जॉब और राजनीति में एंट्री का ऑफर

वहीं, सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी RPI के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि सीमा को पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष बनाया जाएगा. साथ ही उनकी बोलने कि शैली को देखते हुए पार्टी प्रवक्ता भी बनाया जाएगा. यहां तक कि पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़वाने की बात कही है. अब बस पार्टी को सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सीमा को क्लीन चिट मिलने का इंतजार है. जब तक पुलिस केस खत्म नहीं हो जाता तब सीमा और सचिन घर पर ही रहेंगे. अब इस केस में आगे क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement