Advertisement

UP: ऑनलाइन सट्टे में 6 लाख हार गया बेटा, पैसों के लिए रची ऐसी साजिश कि घरवालों के साथ पुलिस भी रह गई हैरान

ललितपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ऑनलाइन सट्टे में करीब 6 लाख रुपये हार गया. जिसके बाद उसने कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए और परिवार वालों से पैसे पाने के लिए खुद के किडनैप होने का ड्रामा रचा. युवक ने दोस्तों से अपने हाथ–पैर बंधवाकर फोटो खिंचवाई और फिर उस फोटो को परिजनों को भेजकर फिरौती मांग ली. 

ललितपुर पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी ललितपुर पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी
aajtak.in
  • ललितपुर ,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ऑनलाइन सट्टे में करीब 6 लाख रुपये हार गया. जिसके बाद उसने कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए और परिवार वालों से पैसे पाने के लिए खुद के किडनैप होने का ड्रामा रचा. युवक ने दोस्तों से अपने हाथ–पैर बंधवाकर फोटो खिंचवाई और फिर उस फोटो को परिजनों को भेजकर फिरौती मांग ली. 

Advertisement

परिजनों ने जब उसके किडनैप की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया. हालांकि, 36 घंटे अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल, आरोपी युवक और उसके दो साथी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. 

बता दें कि पूरा मामला ललितपुर के कोतवाली महरौनी कुम्हैडी का है जहां के रहने वाले 25 वर्षीय मनोज ने खुद के किडनैप होने का ड्रामा रचा था. उसने पैसों का लालच देकर इस साजिश में अखिलेश जोशी और बलवान लोधी को भी अपने साथ मिला लिया था. लेकिन तीनों की योजना सफल होती उससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. 

पुलिस ने किया खुलासा

रविवार (7 अप्रैल) को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कुम्हैडी निवासी सूरज ने थाने में बेटे मनोज के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. सूरज ने साथ में कुछ वीडियो और फोटोज भी दिखाए, जिसमें मनोज के हाथ-पैर बंधे हुए थे. सूरज के मुताबिक, ये वीडियो उसे अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्स ऐप पर भेजे थे. 

Advertisement

सूरज की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मनोज की तलाश के लिए एसओजी, सर्विलांस, साइबर पुलिस को लगाया गया. लेकिन परिजनों ने घटना के संबंध में जो जानकारी दी थी, उसमें भिन्नता पाई गई. जिसके चलते जांच की दिशा घूम गई. कड़ी से कड़ी जोड़ने पर आखिर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मनोज पटेल, दोस्त अखिलेश जोशी और बलवान लोधी को पकड़ लिया. 

पकड़े गए मुख्य साजिशकर्ता मनोज ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन सट्टे में 6 लाख रुपये हार गया था. उसके ऊपर कर्जा हो गया था. कर्जा ना लौटाना पड़े इसलिए उसने खुद के अपहरण और फिरौती की साजिश रची. अखिलेश और बलवान को 50 हजार और डेढ़ लाख रुपये देने का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कराया था. उनसे ही खेत में रस्सी से अपने हाथ-पैर बंधवाए और वीडियो बनवाया. फिर उस वीडियो को परिवार वालों को भेज दिया.  

(ललितपुर से मनीष सोनी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement