Advertisement

लखनऊ: दिवाली की रात सनसनीखेज वारदात, घर के बाहर PAC के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

Lucknow News: बताया जा रहा है कि दिवाली की रात PAC के इंस्पेक्टर पत्नी और बेटी संग घर लौटे थे. तभी घर का गेट खोलते समय अज्ञात हमलावर ने फायर झोंक दिया. गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी. वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 

प्रयागराज: PAC के इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या (सांकेतिक फोटो) प्रयागराज: PAC के इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या (सांकेतिक फोटो)
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज ,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

यूपी के लखनऊ में तैनात PAC के इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. देर रात अज्ञात बदमाष ने उन्हें गोली मारी थी. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीमें की हमलावर की तलाश में जुट गई हैं. वहीं, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी की है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि दिवाली की रात PAC के इंस्पेक्टर पत्नी और बेटी संग घर लौटे थे. तभी घर का गेट खोलते समय अज्ञात हमलावर ने फायर झोंक दिया. गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी. वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सतीश कुमार सिंह है. सतीश में PAC में इंस्पेक्टर थे. वर्तमान में वो 4th बटालियन प्रयागराज में क्वाटर मास्टर पद पर तैनात थे. रात 2 बजे के करीब सतीश पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ घर लौटे थे. तभी घर के बाहर ही गेट खोलते वक्त उनपर फायरिंग कर दी गई. 

हमलावर पैदल आया था

इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला हमलावर पैदल आया था. गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. घटनास्थल की बारीकी से जांच की. सीसीटीवी आदि फुटेज खंगाले. हमलावर की तलाश जारी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. त्योहार के दिन हत्या से मृतक के घर में शोक का माहौल है. 

Advertisement

मृतक के कई महिलाओं से संबंध होने का दावा 

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका (सतीश सिंह) किसी से कोई विवाद नहीं था. लेकिन कुछ समय पहले एक लड़की उनके संपर्क में आई थी. वो दूसरे मकान में रहती है.  मुझे कुछ नहीं बताया था. इसपर बहुत झगड़ा हुआ था. इस बात की ससुर को भी जानकारी है. जिस गली में हमारा मकान है वह डेड एंड वाली गली है. दोनों तरफ मकान बने हैं. 

वहीं, पुलिस पड़ताल कर रही है कि दिवाली वाली रात में 2 बजे जब सतीश सिंह की कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा या पहले से इंतजार कर रहा था तो इतनी रात में सतीश के घर पहुंचने की जानकारी और लोकेशन किसने दी. हत्या में .32 की चार गोली चली है. जिसमें दो गोली उनके गर्दन और कान के पास सटाकर मारी गई. वहीं एक गोली उनके हाथ में लगी. जबकि, चौथी गोली मिस फायर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के कई महिलाओं से संबंध थे. जिसके चलते पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement