Advertisement

बिक गई परवेज मुशर्रफ के परिवार की 13 बीघा जमीन, जानें सरकार को मिलेंगे कितने रुपये

यूपी के बागपत में स्थित पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की 13 बीघा जमीन की नीलामी हो गई है. शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज इस जमीन के लिए 5 सितंबर को ऑनलाइन बोली लगाई गई थी.

परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन हुई नीलाम परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन हुई नीलाम
aajtak.in
  • बागपत,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की 13 जमीन नीलाम हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित 13 बीघा जमीन को एक करोड़ 38 लाख 16 हजार रुपये में नीलाम किया गया. प्रशासन की ओर से इसका आधार मूल्य 39 लाख रुपये रखा गया था. मुशर्रफ के परिवार की यह जमीन शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज थी.   

Advertisement

परवेज मुशर्रफ की जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई थी. इस जमीन को देखने के लिए अलग-अलग राज्यों से कई लोग बागपत के कोताना गांव पहुंचे थे. 13 बीघा जमीन को तीन लोगों ने एक करोड़ 38 लाख और 16 हजार रुपये में खरीद लिया. नीलामी का यह पैसा केंद्र सरकार के संपत्ति अभिरक्षक विभाग के खाते में जमा कराया जाएगा.

एडीएम ने बताया कि इस जमीन के खरीदारों को चार महीने में रुपये जमा कराने होंगे. पहले महीने में रकम का 25 फीसदी जमा कराना होगा, जबकि बचा हुई 75 फीसदी रकम तीन महीनों में जमा करानी होगी.  

बेची जाएंगी 12,611 शत्रु संपत्तियां... जानें किन लोगों की होती है ये प्रॉपर्टी, कैसे खरीद सकेंगे इन्हें

परवेज मुशर्रफ का परिवार बागपत के कोताना गांव में रहता था. हिंदुस्तान के बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान में चला गया था, लेकिन परिवार की जमीन और हवेली यहीं रह गई थी. मुशर्रफ के परिवार की प्रॉपर्टी को शत्रु संपत्ति में शामिल कर लिया गया था. बता दें कि परवेज मुशर्रफ का निधन 5 फरवरी 2023 को हो गया था.  

Advertisement

1943 में दिल्ली जाकर रहने लगा था मुशर्रफ का परिवार  

बताया जाता है कि परवेज मुशर्रफ के पिता मुशर्रफुद्दीन और माता बेगम जरीन कोताना गांव की रहने वालीं थीं. कोताना में ही दोनों की शादी हुई थी. वो साल 1943 में दिल्ली जाकर रहने लगे थे, जहां परवेज मुशर्रफ और उनके भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ का जन्म हुआ था. साल 1947 में बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था. दिल्ली के अलावा उनके परिवार की हवेली और खेती की जमीन कोताना में भी थी, जिसमें परवेज मुशर्रफ की जमीन तो बेच दी गई थी, लेकिन उनके भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ और परिवार के अन्य सदस्यों की 13 बीघा से ज्यादा खेती की जमीन बच गई थी, जिसकी नीलामी कर दी गई है. 

15 साल पहले शत्रु संपत्ति में शामिल हुई थी जमीन  

इसके अलावा कोताना की हवेली उनके चचेरे भाई हुमायूं के नाम दर्ज हो गई थी. परवेज मुशर्रफ के भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ और परिवार के अन्य सदस्यों की जमीन को 15 साल पहले शत्रु संपत्ति में दर्ज कर दिया गया था. इस जमीन की नीलामी होते ही बागपत से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाई और परिवार का नाम खत्म हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement