Advertisement

'प्यार, युद्ध और राजनीति में इतना तो चलता है...', सीमा हैदर के लिए बोले वकील AP सिंह

सीमा हैदर और सचिन के वकील एपी सिंह ने 'आजतक' से बात की. बताया कि पाकिस्तान से आए कुछ लोगों को पहले भी भारत की नागरिकता मिल चुकी है. इसलिए सीमा को भी नागरिकता मिल सकती है. उसने कुछ गलत नहीं किया है. बेशक वो प्यार की खातिर अवैध तरीके से भारत आई है. लेकिन प्यार, युद्ध और राजनीति में इतना तो चलता है.

सीमा, सचिन और वकील एपी सिंह. सीमा, सचिन और वकील एपी सिंह.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

वकील एपी सिंह (Lawyer AP Singh) ने कहा कि सीमा हैदर (Seema Haider) पहली महिला नहीं है जो भारत में नागरिकता मांग रही है. इससे पहले भी कई लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है. पाकिस्तान से आए सिंगर अदनान सामी को भी भारत में नागरिकता मिल चुकी है. इसलिए सीमा को भी नागरिकता जरूर मिल सकती है. उसने हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी की है. अब वो हिंदू है और भारत की बेटी भी है.

Advertisement

'आजतक' ने जब एपी सिंह से सवाल किया कि वो अवैध तरीके से भारत आई है. इसलिए उसे नागरिकता कैसे मिल सकती है? इस पर वकील एपी सिंह ने कहा, ''प्यार में, युद्ध में और राजनीति में इतना तो चलता है. सीमा नेपाल से आई है. नेपाल से हमारा रोटी और बेटी का रिश्ता है. उसने कुछ गलत नहीं किया है. अब वो भारत की बेटी है और उसे जरूर यहां की नागरिकता मिलनी चाहिए.

वकील एपी सिंह ने कहा, ''पहले सीमा पार से गोलियां आती थीं. अब डोली आई है. लेकिन जहां तक मुझे पता है सीमा का प्यार सच्चा है. उसने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सचिन से शादी की है. अगर उस पर तब भी शक है तो सीमा का लाई डिके्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवा सकते हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''बेशक सीबीआई या RAW से इस मामले की जांच करवा ली जाए. लेकिन अगर सीमा निर्दोष पाई जाती है तो उसे भारत की नागरिकता जरूर मिलनी चाहिए. जैसे समय-समय पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से आए लोगों को मिलती रही है. सीमा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए.''

 
'आजतक' ने जब वकील एपी सिंह से पूछा कि क्या आपके पास इनकी शादी का प्रमाण पत्र है? तो उन्होंने कहा 'हां मेरे पास फोटो हैं और मैं उन्हें जरूर कोर्ट को दिखाऊंगा'.  दूसरे सवाल पर कि क्या शादीशुदा होते हुए भी सीमा का दूसरी शादी करना जायज है? क्या ये हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ नहीं है? इस पर एपी सिंह ने कहा, ''सीमा का 4 साल पहले तलाक हो चुका है. ये बात खुद सीमा ने मुझे बताई है कि हैदर ने उसे तीन तलाक बोलकर दिया था. सीमा ने वो शब्द सुने और उसे मान भी लिया. इसलिए दोनों के बीच तलाक हो चुका है.''

शादी का वीडियो नहीं है सीमा के पास

बता दें, सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही विवाह रचाने की बात कबूली की थी. जब पाकिस्तानी महिला से कहा गया कि पुजारी ने पशुपतिनाथ मंदिर में किसी भी तरह के विवाह को लेकर इनकार किया है? तो जवाब में सीमा ने कहा था कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई, क्योंकि आगे की तरफ काफी भीड़ थी. सीमा ने यह भी दावा किया था कि माला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था. इसलिए उस शादी का सबूत नहीं दे सकते. लेकिन हां शादी नेपाल के होटल नहीं, बल्कि मंदिर में रचाई थी. लेकिन शादी के फोटो उसके पास हैं.

Advertisement

13 मार्च को की थी सचिन-सीमा ने की शादी

सीमा का कहना है कि उसकी सचिन से पहली बार मुलाकात नेपाल में 10 मार्च हुई थी. सीमा ने शादी को लेकर कहा था 'हम 10 मार्च को पहली बार मिले थे. रात के 9 या 10 बज रहे थे. हमने 13 मार्च को शादी कर ली. किसी ने हमें मंदिर के बारे में बताया था. बहुत अच्छा मंदिर है, बहुत बड़ा है. उनकी बहुत यादें भी हमारे पास हैं. जिस होटल में हम रह रहे थे, वहां से करीब 20 मिनट की दूरी पर वो मंदिर था. वहीं हमने शादी की थी.'

'मैं कोई जासूस नहीं, बस सचिन के लिए आई हूं'

सीमा ने बताया कि उसके बारे में जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो सब गलत हैं. उसने कहा कि मैं कोई जासूस नहीं हूं. बस सचिन की खातिर पाकिस्तान से भारत आई हूं. सीमा ने कहा कि मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं. सचिन भी मुझसे प्यार करते हैं. इसी प्यार की खातिर मैं यहां आई. सचिन को पाकिस्तान आने को तैयार थे. लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता. सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है. मैं कहीं भी गलत नहीं हूं.

Advertisement

उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो बेशक मुझे सजा दी जाए. लेकिन अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए. अगर मैं पाकिस्तान गई तो वहां मुझे तड़पा-तड़पा कर मार डाला जाएगा.

सीमा हैदर मामले में जांच जारी

बता दें, बेशक ATS की पूछताछ खत्म हो चुकी है. लेकिन अभी भी इस मामले में जांच जारी है. UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगाल रही रही है. इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जा रहा है. बहरहाल, आगे इस मामले में क्या होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement