Advertisement

दोबारा गिरफ्तार हो सकती है सीमा हैदर, भारत में एंट्री को लेकर यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी

सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से यूपी एटीएस की पूछताछ लगभग पूरी हो गई है. पूछताछ के दौरान यूपी एटीएस को सीमा हैदर के जासूसी के जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उसे दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है.

सीमा हैदर हो सकती है दोबारा गिरफ्तार. सीमा हैदर हो सकती है दोबारा गिरफ्तार.
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले (Seema Haider Case) में बेहद दिलचस्प मोड़ सामने आ गया है. UP ATS के सूत्रों के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन में सीमा हैदर को एक बार फिर गिरफ्तार (Arrest) किया जा सकता है. हालांकि, एटीएस की पूछताछ में फिलहाल सीमा के जासूसी से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन फिर भी अभी इस मामले में जांच जारी है. डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच ‘अधिकृत’ पाकिस्तानी पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते वाला एक ‘बिना इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट’ और एक पहचान पत्र मिला है. जिनकी जांच चल रही है.

बता दें, भारत में अवैध रूप से एंट्री के लिए सीमा हैदर को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ सचिन को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं.

वहीं, खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो सीमा और सचिन के बयानों के बाद कई ऐसे झूठ सामने आए हैं, जिनसे अभी भी सीमा पर संदेह है. सबसे पहला झूठ सीमा-सचिन ने कहा था कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी की है. लेकिन सीमा-सचिन ने मंदिर में नहीं बल्कि नेपाल के उस होटल के कमरे में शादी की है जहां वे मार्च महीने में ठहरे थे.

Advertisement

दूसरा झूठ IB के सामने यह आया कि सीमा-सचिन ने बताया था कि 13 मई को सीमा भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर से भारत में दाखिल हुई थी. लेकिन जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला दोनों झूठ बोल रहे थे. वहां उस दिन किसी भी थर्ड नेशन सिटिजन की एंट्री नहीं पाई गई.

इसी के साथ यह बात भी सामने आई है कि दोनों फर्जी नाम से नेपाल के न्यू विनायक होटल में रुके थे. होटल के रजिस्टर से इस बात का खुलासा हुआ. सचिन एक दिन पहले होटल में पहुंचा था. उसने झूठ बोलकर वहां कमरा लिया था. सचिन ने होटल वालों को बताया था कि उसकी पत्नी भारत से आ रही है.

फर्जी नाम से नेपाल के होटल में ठहरे थे सीमा-सचिन

बता दें, 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक ये दोनों होटल में सात दिन तक रुके, इसके बाद टैक्सी से निकल गए थे. यहां होटल के रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने बताया कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल हैं, जो यहां ठहरने वालों से Id नहीं लेते हैं, सिर्फ रजिस्टर में नाम और डिटेल नोट की जाती है. इसके बाद उन्हें होटल का रूम दे दिया जाता है.

रिसेप्शनिस्ट गणेश की बात सुनने के बाद जब होटल न्यू विनायक का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सीमा और सचिन का नाम दर्ज नहीं पाया गया, जबकि गणेश का कहना है कि उसने खुद सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग की थी. लेकिन उन्होंने किसी और नाम से होटल बुक करवाया था.

Advertisement

सीमा को लेकर कुछ और भी खुलासे हुए हैं. दरअसल, किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय बॉर्डर में दाखिल करवाया गया था. सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे. सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी. सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था.

यूपी के गृह विभाग को रिपोर्ट भेजेगी एटीएस

फिलहाल इस मामले में माथापच्ची जारी है. ATS ने तो अपनी पूछताछ कर ली है. अब एटीएस अपनी जांच रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को भेजेगी. इसके बाद सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की कार्रवाई पर फैसला लेगी. लखनऊ से एसएसपी एटीएस अभिषेक सिंह की टीम ने पूछताछ पूरी की है.

वहीं, यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी भी इस मामले की जांच जारी है. जब तक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि सीमा एक जासूस है. अब देखना यह होगा कि आगे इस मामले में क्या नया अपडेट आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement