Advertisement

सचिन को नहीं खिला पा रही उसकी मनपसंद सब्जी, पाकिस्तान से भारत आई सीमा की ऐसे बदली लाइफस्टाइल

पाकिस्तान से भागकर भारत आईं सीमा हैदर ने 'आजतक' के साथ कई बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि यहां आने के बाद उनका क्या एक्सपीरियंस रहा. साथ ही उनके लाइफस्टाइल में कितने बदलाव आए. सीमा ने इस बात का कारण भी बताया कि आखिर क्यों वो पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं.

सीमा और सचिन. सीमा और सचिन.
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

देश में हर जगह इन दिनों सिर्फ सचिन-सीमा की लव स्टोरी के ही चर्चे हैं. पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत भागकर आई सीमा का समर्थन कई लोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि दो प्यार करने वालों को एक साथ रहने देना चाहिए. हालांकि, दोनों जमानत पर रिहा हैं. लेकिन कानून का फैसला आना अभी बाकी. लेकिन जब से दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में आई है, तभी से लोग इस प्रेमी जोड़े से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में सीमा ने 'आजतक' को बताया कि पाकिस्तान से भारत आने के बाद उनका लाइफस्टाइल काफी बदल गई है. शुरुआत के दो महीने तो वह छुप छुपाकर नोएडा में सचिन के साथ रह रही थीं. तब वो किसी से भी बात नहीं करती थीं. वो भी सिर्फ इसलिए कि कहीं किसी को शक न हो जाए कि वो पाकिस्तान से आई हैं.

लेकिन अब जब यह बात सबके सामने आ गई है तो लगभग सभी लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. सीमा ने बताया कि उनके घर में दिन-रात लोग आते जाते रहते हैं. सभी उनसे अच्छे से बात करते हैं और उन्हें प्यार देते हैं. लोगों का प्यार देखकर वह काफी खुश हैं. मीडिया के लोग भी उनके यहां इंटरव्यू के लिए आते रहते हैं. कुल मिलाकर दिन भर उनके घर में लोगों का जमावड़ा रहता है. इस कारण वह खुद को और परिवार को समय नहीं दे पा रही हैं.

Advertisement

सीमा ने कहा, ''सचिन को भिंडी खाना काफी पसंद है. लेकिन इन दिनों इंटरव्यू और लोगों से मिलने के चक्कर में मैं सचिन की मनपसंद भिंडी की सब्जी नहीं बना पा रही हूं. मैं सचिन को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हूं. मैं चाहती हूं कि सचिन खुश रहें. पहले तो मैं सचिन की पसंद का खाना बनाकर उन्हें खिला देती थी, लेकिन अब मुझे बिल्कुल भी समय नहीं मिल पा रहा है. मगर मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं सचिन को खुश रख सकूं. उनकी हर पसंद को पूरा करूं.''

उन्होंने कहा, ''भारत में मुझे जितना प्यार मिला, उतना कभी भी पाकिस्तान में मुझे प्यार नहीं मिला. गुलाम ने तो मेरी जिंदगी नरक से भी बदतर बना दी थी. जबकि, सचिन मुझे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं. मैं और मेरे बच्चे सचिन के साथ खुश हैं और हमेशा उन्ही के पास रहना चाहते हैं.''

क्यों किया था सचिन को पाकिस्तान आने से मना?

इसी के साथ सीमा ने बताया कि पहले सचिन मेरे लिए पाकिस्तान आने के लिए तैयार थे. लेकिन मैंने ही उन्हें मना कर दिया. क्योंकि मैं जानती थी कि उनके साथ वहां क्या होगा. सचिन हिंदू हैं और उसके हाथ में 'ॐ' का टैटू भी है. अगर किसी को भी वहां पता चलता कि एक हिंदुस्तानी मेरे लिए पाकिस्तान आया है तो उसका अंजाम बहुत बुरा होता. इसलिए मैंने सचिन को पाकिस्तान आने से मना कर दिया.

Advertisement

सीमा ने कहा कि वो तो बस सचिन का प्यार था, जो मैं यहां चली आई. मैं वहां वैसे भी अकेली रहती थी. सीमा ने कहा कि पति गुलाम हैदर जब साथ था तब उनसे मारपीट करता था. जब 2019 के बाद सऊदी चला गया तो उसके बाद तो वो बिल्कुल ही अकेली रह गईं. फिर साल 2020 में सचिन उनकी जिंदगी में आए और उन्हें वो प्यार मिला जैसा प्यार वो हमेशा चाहती थीं.

'अब ठकुराइन बन गई हूं मैं'

उन्होंने कहा कि अब मुझे सचिन मिल गया तो यानि दुनिया मिल गई. अब मैं मुसलमान से हिंदू बन गई हूं. मैंने अपना और अपने चारों बच्चों के भी नाम बदल दिए हैं. अब मेरा नाम सीमा सचिन ठाकुर है. अब मैं ठकुराइन बन गई हूं. सचिन के लिए मंगलसूत्र पहनना, माथे पर बिंदी लगाना और मांग में सिंदूर भरना मुझे बहुत पसंद है.

बहरहाल, सीमा और सचिन कोर्ट से जमानत पर रिहा है. लेकिन अभी भी इस बात पर फैसला आना बाकी है कि सीमा भारत में रहेगी या उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा. सीमा ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए. सीमा ने कहा कि उसने सचिन से नेपाल के एक मंदिर में शादी भी की है. अब वो उसके साथ कोर्ट मैरिज भी करेगी.

Advertisement

'पाकिस्तान जाने पर मुझे मार दिया जाएगा'

इसी के साथ सीमा हैदर ने पाकिस्तान वापस न जाने की कुछ और वजहों का जिक्र भी किया है. जिसमें से एक वजह उन्होंने यह बताई कि अगर वो पाकिस्तान जाती हैं तो उन्हें किस तरह टॉर्चर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें नॉर्मल मौत नहीं दी जाएगी. बल्कि, हाथ-पांव काटकर मार डाला जाएगा. उन्हें जिल्लत की मौत दी जाएगी.

सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में वो इतनी खुश कभी नहीं थीं जितना भारत आकर वह खुश हैं. यहां उन्हें आजादी महसूस हो रही है. वहां पति के टॉर्चर से परेशान थी. जबकि, सचिन उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करता है और वो भी सचिन को ही पति मानती हैं.

 नेपाल में की थी सचिन से शादी


साल 2019 में गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया. वहीं से वो सीमा को पैसे भी भेजता था. लेकिन 2019 के बाद वो कभी घर वापस नहीं आया. इसी बीच साल 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के जरिए सचिन से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए.

Advertisement

लेकिन सीमा सचिन के साथ ही रहना चाहती थी. सचिन ने भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वो मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं.

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती. सीमा का कहना है कि वो पाकिस्तान में रहकर नहीं, बल्कि भारत में ही रहकर मरना पसंद करेंगे. पाकिस्तान गईं तो उन्हें मार डाला जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement