Advertisement

टूरिस्ट बनकर लखनऊ आई थी पाकिस्तान की उजमा... नहीं लौटी वापस, हो गई जेल, जानिए पूरा मामला

सीमा, अंजू के बाद अब उजमा की सरहद पार की कहानी सामने आई है. हालांकि, उजमा की शादी सालों पहले हो चुकी है. वह बिना वीजा के भारत में सालों से रह रही थी. खुलासा होने के बाद उसे जेल भेजा गया है. उसकी बेटियों को भी जेल की सजा हुई है.

पाकिस्तान से आई उजमा 15 साल से भारत में अवैध तरीके से रह रही है. पाकिस्तान से आई उजमा 15 साल से भारत में अवैध तरीके से रह रही है.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

भारत की अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंच जाती है, वह अपने पति से जयपुर घूमने जाने की कहकर निकली थी. पाकिस्तान की रहने वाले सीमा हैदर नेपाल घूमने जाने का बताकर कराची, दुबई होती हुई नेपास आती है और फिर गलत जानकारी देकर भारत में प्रवेश कर जाती है. यह तो बात हुई उन दो मामलों की जिनकी चर्चा इन दिनों भारत और पाकिस्तान दोनों में हैं. 

Advertisement

अब लखनऊ से एक और मामला सामने आया है उसमें भी भारत और पाकिस्तान का कनेक्शन है. अंतर केवल इतना है कि पाकिस्तानी महिला हाल-फिलाल में भारत नहीं आई. वह सालों पहले टूरिस्ट बनकर यहां आई थी और अब अपनी दो बेटियों के साथ यहीं पर रह गई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेने में 15 साल लग गए हैं. अब उस महिला को बेटियों सहित जेल भेजा गया है.

दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली उमजा की शादी भारत के रहने वाले अब्दुल नासिर से साल 1996 में हुई थी. उजमा नासिर की मौसी की बेटी है. इसके बाद दोनों की दो बेटियां हुईं. उमजा पाकिस्तान में रही और नासिर भारत में. शादी के 8 साल बाद 17 अगस्त 2004 उजमा 65 दिन के टूरिस्ट वीजा पर अपनी दोनों बेटियों के साथ भारत आ गई. यहां वह लखनऊ पहुंची और पति नासिर के साथ रहने लगी. 

Advertisement

पाकिस्तान वापस नहीं लौटी उजमा

आमतौर यह होता है कि वीजा की अवधि समाप्त हो जाने पर अपने देश वापस लौटना पड़ता है, लेकिन उजमा ने ऐसा नहीं किया. 31 दिसंबर 2004 को वीजा की मियाद पूरी होने के बाद भी वह बेटियों के लेकर पाकिस्तान वापस नहीं लौटी और लखऊ में चिनहट थाना क्षेत्र में जुग्गौर इलाके में पति नासिर और बेटियों के साथ रहने लगी. सालों से वह यहां पर अवैध तरीके से रह रही थी, लेकिन पुलिस और खूफिया एजेंसी को कानों कान खबर तक नहीं थी. 

हाल ही में खूफिया एजेंसी और पुलिस को इस बात की जानकरी लगी कि पाकिस्तानी महिला अपनी बेटियों के साथ सालों से जुग्गौर इलाके में अवैध तरीके रह रही है. सूचना मिलने पर लखनऊ पुलिस को और लोकल इंटेलिजेंस की टीम नासिर के घर जा धमकी. पुलिस को वहां पर पूरा परिवार मिल गया. पूछताछ हुई और पूरी सच्चाई सामने आ गई. 

जेल भेजी गईं मां और बेटियां

इस मामले पर एडीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास का कहना है कि पाकिस्तानी महिला उजमा और उसकी दो बेटियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वैध वीजा और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के बिना भारत में घुसपैठ करने पर कितनी है सजा?

Advertisement

यहां लोगों को ये जानने की जरूरत है कि इस मामले में विदेशियों को भारतीय नागरिकता देने और भारतीय संविधान क्या कुछ कहता है. सीमा हैदर की भारत में एंट्री देश की सुरक्षा और संवैधानिक प्रावधानों का साफ़ तौर से उल्लंघन है. इतना ही नहीं उसकी कहानी तो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और भारतीय पासपोर्ट संशोधन अधिनियम को भी चुनौती देने वाली है. नागरिकता अधिनियम के अनुसार, 'कोई भी पाकिस्तानी या विदेशी नागरिक जो वैध वीजा और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के बिना भारत में घुसपैठ करता है, उसे 2 साल से 8 साल तक की कैद और 10 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है.'

भारतीय पासपोर्ट अधिनियम का रूल 4 (Sub Rule 1) क्लॉज 'H' में कहा गया है कि 'पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन-बौद्ध, ईसाई और पारसी अगर भारत आते हैं और यहां की नागरिकता चाहते हैं, तो उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.' यहां बांग्लादेशी या पाकिस्तानी मुसलमानों को नागरिकता देने की बात नहीं की गई है. सीमा के मामले में ये कहा जा सकता है कि उसने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है और सचिन से मंदिर में शादी की है. ऐसे में जब नेपाल में शादी करके वो भारत में दाखिल हुई, तब वो एक पाकिस्तानी मुस्लिम महिला नहीं बल्कि हिंदू थी, तो ऐसे में उसे भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए.

Advertisement

सीमा हैदर और सचिन मीणा की कहानी

बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. सीमा के 4 बच्चे हैं. उसका पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में काम करता है. ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय सीमा को 2020 में नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया. कुछ महीने पहले वो अवैध रूप से भारत आकर नोएडा में सचिन के साथ रहने लगी. फिलहाल, उसके खिलाफ़ जांच चल रही है. वो जमानत पर बाहर है.

अंजू और नसरुल्लाह का मामला

भारत की अंजू और पाकिस्तान का नसरूल्लाह पिछले कुछ दिनों से 35 साल की अंजू मीडिया में छाई हुई है. वो अपने पति अरविंद और दो बच्चों संग राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी. उसकी मुलाकात Facebook के जरिये पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह निवासी नसरूल्लाह से हुई थी. बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे वर्चुअल प्यार में बदल गया. नतीजतन अंजू अपने पति को छोड़कर वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंच गई.

इकरा और मुलायम सिंह यादव का केस

इकरा नाम की एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आ गयी थी. इकरा, ऑनलाइन लूडो गेम के जरिए यूपी के ही 25 साल के मुलायम सिंह यादव से मिली. दोनों के बीच पहली मुलाकात नेपाल में हुई. कपल ने काठमांडू के एक मंदिर में शादी की. इसके बाद इकरा प्रेमी से पति बने मुलायम के साथ यूपी होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई. बेंगलुरु पहुंच कर इकरा ने अपना नाम बदल कर रवा यादव रख लिया था.

Advertisement

बताया जाता है कि सितंबर 2022 में बेंगलुरु पहुंची इकरा के पाकिस्तानी होने और अवैध रूप से भारत में दाखिल होने की खबर बेंगलुरु पुलिस को लग चुकी थी. जिसके बाद 23 जनवरी को इकरा और मुलायम को गिरफ्तार किया गया और 19 फरवरी को इकरा को वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तानी ऑथोरिटी को सौंप दिया गया. हालांकि इकरा भी यही कहती रही थी कि उसने मुलायम से शादी की और वो उसकी पत्नी है, इसलिए उसे भारत में ही रहने दिया जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इकरा को पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement