Advertisement

'STF से हर अपराधी को डरना चाहिए', मंत्री आशीष पटेल के आरोपों पर पल्लवी का पलटवार, 'धरना मास्टर' कहने पर भड़कीं

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. जिसपर आशीष पटेल ने इशारों में उन्हें 'धरना मास्टर' कहते हुए दावा किया कि उनको कोई और गाइड कर रहा है ये सब करने के लिए.

सिराथू विधायक पल्लवी पटेल सिराथू विधायक पल्लवी पटेल
समर्थ श्रीवास्तव/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने अधिकारियों पर नियुक्तियों को आसान बनाने के लिए मौजूदा सेवा नियमों को दरकिनार कर पुराने नियमों को लागू करने का आरोप लगाकर इसे घोटाला करार दिया है. मामले की जांच और मंत्री पर एक्शन की मांग करते हुए बीते दिनों वह विधानसभा में धरने पर बैठ गईं, इसके बाद राज्यपाल से भी मुलाकात की. 

Advertisement

वहीं, इन सबके बीच आशीष पटेल ने पल्लवी को इशारों में 'धरना मास्टर' कह दिया. जिसपर सिराथू विधायक भड़क उठीं और उन्होंने मंत्री पर जमकर भड़ास निकाली. पल्लवी ने कहा- आशीष पटेल ने निर्लजता की पराकाष्ठा पार कर दी. पिता की तस्वीर के नीचे बैठकर उन्हीं की बेटी की बेइज्जती कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर मारो', STF पर बरसे UP के मंत्री

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि मैंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है और इस घोटाले के बारे में विस्तार से बताया है. मुझे लगता है न्याय जरूर मिलेगा. वहीं, आशीष पटेल के 'धरना मास्टर' बोलने पर पल्लवी ने कहा कि जिन लोगों को मुफ्त में बड़े पद मिल जाते हैं, उन्हें धरने उपहास ही लगते हैं. 

Advertisement

वहीं, मंत्री आशीष पटेल के यूपी एसटीएफ द्वारा उन्हें टारगेट करने के आरोप पर पल्लवी पटेल ने कहा कि एसटीएफ सरकार का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है, एसटीएफ से हर अपराधी को डरना चाहिए. 

आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल

जबकि, सरकार के एक विभाग से मॉनिटर होने के आरोप पर पल्लवी ने कहा कि मैं कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हूं. मैं तो कहती हूं कि बीजेपी सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं. मेरे पास कुछ सूचनाएं आईं, मैंने वही जनता के सामने रखीं. सरकार को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, जिससे जांच पर असर ना आए.  

बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर पल्लवी ने कहा कि मैं अखिलेश यादव के विपक्ष में बहुत खुश हूं. मुझे बीजेपी में जाने का कोई शौक नहीं है. आगे जो भी फैसला लिया जाएगा, सभी को अवगत कराया जाएगा. 

मालूम हो कि कल लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में आशीष पटेल ने पल्लवी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मेरी और मेरी पत्नी अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच करा लें. एक धरना मास्टर है जिसे प्रायोजित किया जाता है और धरने पर बैठा दिया जाता है. एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा है पता कर लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement