Advertisement

तोते के लिए थाने पर हुई पंचायत, 2 साल बाद असली मालकिन से मिला 'तोताराम'

Prayagraj News: गायब तोते के लिए थाने में 2 घंटे तक पंचायत चली और उसके बाद तोते को पुलिस ने उसकी असली मालकिन को सौंप दिया. शिकायत देने वाली महिला ने बताया कि उसका तोता 2 साल पहले उड़ गया था.

तोते के लिए भिड़ गईं दो महिलाएं. तोते के लिए भिड़ गईं दो महिलाएं.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

UP News: आपने पुलिस थानों पर लोगों की पंचायत के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक गायब तोते के लिए थाने में 2 घंटे तक पंचायत चली और पंचायत के बाद तोते को पुलिस ने उसकी असली मालकिन को सौंप दिया. ये अनोखी पंचायत क्षेत्रवासियों में अब चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement

जिले के शंकरगढ़ थाना परिसर में यह पंचायत हुई. जहां भडिवार गांव की रहने वाली बूटी नाम की एक युवती ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसका तोता (जिसका नाम तोताराम) दो साल से गायब है. उसे गांव की ही एक दूसरी महिला ने जबरन अपने पास रखा है.

युवती की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी. लेकिन दोनों पक्षों के लोग उस तोते को अपना ही बताने पर जुटे रहे. जिस पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई.पुलिस ने दोनों महिलाओं से उस तोते के बारे में जानकारी ली. 

वहीं, थाने में शिकायत देने वाली महिला ने बताया कि उसका तोता 2 साल पहले उड़ गया था. उसको बहुत ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला. लेकिन बाद में जानकारी मिली के तोता गांव में ही है और उसे गांव की एक महिला ने छिपाकर रखा है. फिर मांगने के बाद भी महिला ने तोते नहीं लौटाया. उधर, दूसरी महिला ने पुलिस को बताया कि तोते को उसने 5 साल से पाल रखा है. 

Advertisement

सूरत में 15 लाख के तोता की जोड़ी हुई चोरी 

पिछले दिनों कुछ इसी तरह की खबर गुजरात के सूरत से सामने आई थी. शहर के जहांगीरपुरा वरियाव इलाके के बर्ड फार्म से विदेशी प्रजाति के 2 तोते चोरी हो गए. चोरी हुए दोनों ही तोतों की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई. हालांकि, सूरत के जहांगीरपुरा पुलिस थाने में तोतों की कीमत 2 लाख रुपए ही दर्ज कर जांच शुरू की है. 

15 लाख के तोता की जोड़ी हुई चोरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement